in ,

पुलिस और खनिज विभाग ने अवैध खनन के 6 मामले किए दर्ज,पुर्व विधायक प्रशांत बैरवा का नाम शामिल!

Police and Mineral Department registered 6 cases of illegal mining, name of former MLA Prashant Bairwa included!

टोंक। खनिज विभाग और जिला पुलिस ने सोमवार को अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Major action against illegal mining and transportation) की। करीब ढाई करोड़ की लागत के अवैध खनन और परिवहन (Illegal mining and transportation) में काम आने वाले बड़े वाहन, बजरी आदि जब्त की है। इनमें दो करोड़ 42 लाख 70 हजार रुपए की कीमत के 150 टन अवैध सफेद पत्थर सहित 6 डंपर शामिल हैं। साथ ही पांच लाख 39 हजार रुपये की कीमत का 770 टन अवैध बजरी स्टॉक जब्त किया है। इसके अलावा चार जनों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को लेकर छह मामले दर्ज किए हैं।

एसपी राजर्षि राज ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा अवैध खनन व परिवहन (Illegal mining and transportation) के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसके लिए जिले भर में पुलिस को चौकन्ना कर रखा है। पुलिस टीमें अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ रोजाना कार्रवाई में लगे हुए हैं। विशेष अभियान के दौरान आज बरोनी द्वारा संयुक्त कार्रवाई के में करीब 2 करोड़ 42 लाख 70 हजार रुपए की कीमत के 150 टन अवैध सफ़ेद पत्थर सहित 6 डंपर जब्त कर 6 मामले दर्ज किए है। साथ ही चार जनों को गिरफ्तार किया है।

इसी तरह अवैध खनन व परिवहन (Illegal mining and transportation) के खिलाफ खनिज विभाग के साथ थाना मेहन्दवास एवं पीपलू थाना पुलिस ने भी पांच लाख 39 हजार रुपए की कीमत का 770 टन अवैध बजरी स्टॉक जब्त किया।

सोमवार को अवैध खनन (Illegal mining) से जुड़ी इस कार्रवाई में पुलिस ने अवैध क्वार्ट्ज़ फेल्सपार से भरे 6 डंपरों को जब जब्त किया तो उनमें से चार डंपर बिना रवन्ने के भरे मिले जो कि निवाई से कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा की मां के नाम से संचालित बहड़ गांव वाली खान से भरकर निकले थे।

पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पुलिस और खनिज विभाग की इस संयुक्त कार्रवाही के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आये चालकों से मिली जानकारी के बाद खनिज विभाग द्वारा बरौनी थाने में दर्ज करायी गयी, 6 एफआईआर में से 4 में पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा का नाम अंकित कराया (Former MLA Prashant Bairwa’s name mentioned in 4 out of 6 FIRs) गया है।

हालांकि इसके बाद प्रशान्त बैरवा (Former MLA Prashant Bairwa) ने निवाई से भाजपा विधायक रामसहाय बैरवा का नाम लिए बिना राजनैतिक द्वैषतापूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले में टोंक पुलिस अधीक्षक ने कहा कि टोंक में अवैध खनन पर कार्रवाईयों को जारी रखा गया है और खनन माफियाओं के खिलाफ सख्ती से हम कार्यवाही कर रहे है।

टोंक पुलिस ने राजस्थान में सबसे ज्यादा कार्रवाई करते हुए अब तक करोड़ों रुपये की अवैध रूप से स्टॉक या परिवहन की जा रही बजरी जब्त की है। वहीं अवैध खनन में परिवहन करते वाहनों को भी जब्त करने के साथ उनके रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की प्रक्रिया को शुरू किया है।

पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा ने लगाया द्वैषतापूर्ण कार्रवाई का आरोप
निवाई से पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा (Former MLA Prashant Bairwa) नें टोंक पुलिस और खनिज विभाग की अवैध खनन पर इस बड़ी सयुक्त कार्रवाई को राजनैतिक द्वैषतापूर्ण बताया और कहा कि यह सबकुछ राजनैतिक बदले की भावना से किया जा रहा है। मेरे स्थानीय राजनैतिक प्रतिद्वंदी ने यह सब करवाया है। पुलिस व खनिज विभाग द्वारा उनकी खान पर डंपर खड़े करवाये गये और इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़े: शादी की इच्छा जाहिर की तो युवक ने किया ब्रेकअप, युवती ने Boyfriend के ऑफिस के बाहर खुद को लगा ली आग

प्रशांत बैरवा ने कहा कि उनके परिवार की खान से जो डंपर भरे जाते हैं वे अंडरवेट तो होते ही हैं, साथ ही रवन्ने जारी किये जाते हैं, प्रशांत बैरवा ने बताया कि उन्होंने भी अपनी ओर से बरौनी थाने मे षड़यंत्रपूर्वक कार्रवाही किये जाने की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

When the young man expressed his desire for marriage, she broke up with him, the girl set herself on fire outside her boyfriend's office

शादी की इच्छा जाहिर की तो युवक ने किया ब्रेकअप, युवती ने Boyfriend के ऑफिस के बाहर खुद को लगा ली आग

Junior engineer of Samagra Shiksha Abhiyan arrested for taking bribe of Rs 1.30 lakh from contractor

ठेकेदार से 1.30 लाख की रिश्वत लेते समग्र शिक्षा अभियान का जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार