in ,

जीत की संभावना वाले उम्मीदवारों को मिलेगा टिकट, इस बार कांग्रेस का डीएनए देखेंगे – रंधावा

Candidates with chances of victory will get tickets, this time we will see the DNA of Congress - Randhawa

राजस्थान में बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर जहां मिशन 25 की तैयारी (Where Mission 25 is being prepared for the Lok Sabha elections) में है। वहीं, कांग्रेस की ओर से भी कवायद शुरू हो गई है। 17 जनवरी को कांग्रेस की लोकसभा की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की गई। वहीं, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Rajasthan Pradesh Congress in-charge Sukhjinder Singh Randhawa) ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में युवाओं पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा (More attention will be given to youth in Lok Sabha elections)। जबकि जीत की संभावना वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बार उम्मीदवारों में कांग्रेस का डीएनए देखा जाएगा।

चुनाव आते ही कई नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो जाते हैं, या फिर जीत के बाद कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो जाते हैं। ऐसे में इस बार कांग्रेस उन लोगों को ही टिकट देगी, जो कांग्रेस के प्रति पूरी तरह से समर्पित होंगे। इसलिए शायद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि टिकट देते समय उम्मीदवारों में कांग्रेस का डीएनए देखा जाएगा (Congress DNA will be seen in the candidates)।

युवाओं और कांग्रेसी नेताओं का कांम्बीनेशन होगा
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि हम युवा नेताओं को तैयार करेंगे.. क्योंकि वे हमारा भविष्य हैं। हम यूथ लीडर को ग्रूम करेंगे। लेकिन पूराने कांग्रेसी नेताओं का एक कांम्बीनेशन भी होगा। उन्होंने कहा कि जीत दर्ज करने की संभावना और क्षमता देखी जाएगी। यह देखा जायेगा कि उम्मीदवार में कितनी क्षमता है और कांग्रेस का डीएनए भी देखा जाएगा। इतना ही नहीं कांग्रेसी कार्यकर्ता की पृष्ठभूमि देखी जाएगी, उसका भूत और वर्तमान देखा जायेगा।

बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति करती है
कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बीजेपी पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राजनीति धर्म के नीचे होनी चाहिए। बीजेपी वालों ने राजनीति के नीचे धर्म को लेकर आ गये। उन्होंने कहा कि हम अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामनवमी को जाएंगे, क्योंकि उसी दिन भगवान राम का जन्म हुआ था।

यह भी पढ़े: भजनलाल की सलाहकार टीम में तीसरी आंख बनेंगे BJP के ये 3 दिग्गज नेता, इसमें रहेंगे दो बड़े अफसर

वहीं, रंधावा ने आगामी विधानसभा सत्र की रणनीति पर भी कहा कि विधानसभा में हम विपक्ष की भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाएंगे। बीजेपी ने राजस्थान के लोगों के साथ जो वादे किए हैं, वे किस हद तक पूरा करेंगे। गहलोत सरकार की योजनाओं को क्यों बंद किया गया? राजीव गांधी मित्रों को क्यों निकाला गया? सदन में हमारे विधायक इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

ASI took bribe of Rs 30 thousand in the name of making him accused of buffalo theft, ACB team along with the broker caught him

भैंस चोरी का आरोपी बनाने के नाम पर ASI ने ली 30 हजार की रिश्वत, दलाल सहित ACB टीम ने पकड़ा

Youth Congress in Rajasthan will start 'Employment Do, Justice Do' campaign from January 20.

राजस्थान में युवा कांग्रेस 20 जनवरी से शुरू करेगी रोजगार दो, न्याय दो अभियान