अलवर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (ACB) अलवर की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए किशनगढ़ बास थाने के एएसआई धारा सिंह मीणा (ASI Dhara Singh Meena) और दलाल लल्लू खान को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार (Broker Lallu Khan arrested red handed taking bribe of Rs 30 thousand) किया है। एसीबी की टीम ने दलाल लल्लू खां की जेब से 5 हजार रुपए और धारा सिंह मीणा की जैकेट की जेब से 25 हजार रुपये जब्त किए है। फिलहाल एसीबी एएसपी पीयूष दीक्षित के नेतृत्व में किशनगढ़बास थाने में यह ट्रैप कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक, परिवादी सरफुदीन खान ने सोमवार को ACB को शिकायत दी थी कि किशनगढ़ बास थाने में भैंस चोरी के दर्ज हुए मुकदमे में उसके भाई साहबदीन को आरोपी बनाने की धमकी दी गई। पीड़ित पक्ष ने दलाल लल्लू खान के जरिये एएसआई धारा सिंह से बात की तो तीस हजार रुपये में सौदा तय हुआ। इसके बाद मुकदमे में उनका नाम नहीं डालने की बात तय हुई।
भैंस चोरी के मामले में फंसाने के एवज में मांगी थी रिश्वत
एएसपी पीयूष दीक्षित ने बताया कि किशनगढ़ बास थाने में भैंस चोरी के मामले में (In case of buffalo theft) साहबदीन को फंसाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की राशि का वेरिफिकेशन करवाने के बाद आज ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया और थाने में ही दोनों आरोपी दलाल और एएसआई को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल करवाई जा रही है।
यह भी पढ़े: जल जीवन मिशन घोटाला, पूर्व मंत्री महेश जोशी, ठेकेदारों व अधिकारियों पर ED की रेड, कार्रवाई जारी
एसीबी एएसपी पीयूष दीक्षित ने बताया कि परिवादी सरफुदीन खान ने एसीबी में लिखित शिकायत दी थी कि किशनगढ़ थाने में भैंस चोरी के मुकदमे में उसके भाई साहबदीन को आरोपी बनाने की धमकी दी गई है। पुलिस थाने में तैनात एएसआई धारा सिंह ने दलाल लालू खान के जरिये 30000 रुपये की मांग की थी। हमने डिमांड का सत्यापन कराया तो पाया कि शिकायत सही है। हमने वेरिफिकेशन के आधार पर ट्रैप की कार्रवाई की। कार्रवाई में एएसआई धारा सिंह के पास से 25 हजार रुपये और दलाल लल्लू खान की जेब से 5 हजार रुपये की रिकवरी हुई है।