in , ,

राजस्थान की महिला विधायक का डीपफेक अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस ने किया केस दर्ज

Deepfake obscene video of Rajasthan's female MLA goes viral, police registers case

राजस्थान में बयाना की महिला विधायक डॉ. ऋतु बनावत (Byana’s female MLA Dr. Ritu Banawat) का डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Deep fake video goes viral on social media) हो रहा है। पिछले 5 दिनों से बयाना विधानसभा सीट से निर्दलीय महिला विधायक डॉ. ऋतु बनावत का वीडियो डाला गया है। जैसे ही उन्हें मामले की जानकारी लगी उन्होंने सोमवार को इसकी शिकायत भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा को दी है। विधायक ने आज इस संबंध में विधानसभा पहुंचकर स्पीकर वासुदेव के अवगत कराया है। भरतपुर के एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा कि मामले की तहतक जांच की जा रही है। विधायक ने कहा कि ये डीप फेक, मेरे साथ ऐसा हुआ तो अन्य महिलाओं का क्या? विधायक ने कहा कि 5 दिन पहले मेरे जानकार ने कॉल करके मुझे इस बारे में बताया।

फेक वीडियो का खंडन
डॉ. ऋतु बनावत ने कड़ी आपत्ति जताते हुए विधानसभा अध्यक्ष और भरतपुर पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है। इस वीडियो को एडिट कर उसमें विधायक की फोटो को भी दिखाया जा रहा है। विधायक ने सरकार और पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने फेक वीडियो का खंडन (Banawat refutes fake video) करते हुए कहा कि वह एक सम्मानित महिला विधायक हैं।

छवि को धूमिल करने का प्रयास
फेक वीडियो के माध्यम से उनकी राजनीतिक और सामाजिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि उनका इस वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है। विधायक डॉ. ऋतुु ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में भरतपुर पुलिस अधीक्षक को दो दिन पहले लिखित शिकायत देकर अवगत करा दिया। विधानसभा अध्यक्ष को भी पत्र लिखा गया है।

यह भी पढ़ेजल जीवन मिशन घोटाला, पूर्व मंत्री महेश जोशी, ठेकेदारों व अधिकारियों पर ED की रेड, कार्रवाई जारी

विधायक बनावत ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन से फेक वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की हैं, ताकि वो खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फेक वीडियो को बीते दिनों बाड़मेर के एक विधायक के वीडियो से तुलना कर वायरल किया जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के साथ ही अन्य प्लेटफार्म पर भी वायरल हो रहा है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Karsevaks of Dooni will be honored, organized on the day of Shri Ram Mandir Pran Pratistha

दूनी के कारसेवकों का होगा सम्मान, श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन आयोजन

Case registered against 9 people including MLA Mevaram Jain

अश्लील वायरल वीडियो वाली लड़की मेवाराम जैन को कर रही थी ब्लैकमेल! आखिर क्या है पूरा मामला