in ,

TATA पंच 17 जनवरी को होगी लॉन्च, भारत की सबसे छोटी SUV की क्या है कीमत? जानें- डिजाइन समेत सभी डिटेल्स

TATA Punch will be launched on January 17, what is the price of India's smallest SUV? Know- all the details including design

टाटा मोटर्स (Tata Motors) भारत में सबसे छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी (Smallest electric SUV in India), पंच लॉच करने जा रही है। कंपनी के मुताबिक इसे 17 जनवरी को लॉन्च (Launch on 17th January) किया जाएगा। 21,000 रुपये की टोकन राशि के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इसे चार वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा।

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट ने मार्केट को हिलाकर रख दिया है। इसने लोगों के गाड़ी की चुनाव करने के तरीकों को भी प्रभावित किया है। अब ये सेगमेंट एक और बार चमकने के लिए तैयार है! टाटा मोटर्स भारत में सबसे छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी, पंच लॉच (punch latch) करने जा रही है। कंपनी के मुताबिक इसे 17 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। 21,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इसे चार वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। आइये डालते हैं इसपर एक नजर

टाटा पंच ईवी- डिज़ाइन
टाटा मोटर्स ने हमें आगामी ईवी की एक झलक दी है, इसके बाहरी हिस्से और कुछ दिलचस्प विशेषताओं के बारे में डिटेल्स साझा किया है। ये डिजाइन टाटा के जेन-2 ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित है। बम्पर और ग्रिल का डिज़ाइन नेक्सॉन के जैसा लगता है। पंच ईवी के बारे में अनोखी बात यह है कि यह टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार (Tata’s first electric car) होगी जिसमें फ्रंट-माउंटेड चार्जर (Front-mounted charger) होगा।

टाटा पंच ईवी रेंज
कार निर्माता ने अभी तक आगामी मॉडल के पावरट्रेन डिटेल के बारे में खुलासा नहीं किया है। हालाँकि, हम जो जानते हैं वह यह है कि इसके दो वेरिएंट – स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज में आने की संभावना है। इस बात की अच्छी संभावना है कि पंच, ईवी एक बार चार्ज करने पर 300 से 375 किलोमीटर के बीच की दूरी तय करेगा (Punch, the EV will cover a range of between 300 to 375 kilometers on a single charge), जिसमें दैनिक आवागमन के लिए कोई परेशानी होने की उम्मीद नहीं है।

टाटा पंच ईवी- कीमत
चूंकि टाटा पंच ईवी का सीधा मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से होगा, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी इस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 11-13 लाख रुपये के बीच (The ex-showroom price of this model is between Rs 11-13 lakh.) रखेगी। क्योंकि कार निर्माता की नजर इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट (Electric suv segment) में अपने प्रभुत्व को और मजबूत करने पर है।

यह भी पढ़े: जल जीवन मिशन घोटाला, पूर्व मंत्री महेश जोशी, ठेकेदारों व अधिकारियों पर ED की रेड, कार्रवाई जारी

केबिन काफी अलग होगा
हाल में इंटरनेट पर सामने आए स्पाय फोटोज में पंच ईवी के केबिन को 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस नए डिजाइन का स्टीयरिंग व्हील को पहली बार टाटा कर्व एसयूवी कॉन्सेप्ट में दिखाया गया था और संभवतः ये कंपनी की आने वाली सभी नई कारों में मिलने वाला है। पंच के अलावा कंपनी नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट के साथ भी यही टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाने वाला है। इसके अलावा कई सारे फीचर्स मौजूदा पंच से लेकर नई पंच ईवी में दिए जाने वाले हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Jal Jeevan Mission scam, ED raid on former minister Mahesh Joshi, contractors and officials, action continues

जल जीवन मिशन घोटाला, पूर्व मंत्री महेश जोशी, ठेकेदारों व अधिकारियों पर ED की रेड, कार्रवाई जारी

FASTag will be canceled after January 31, update KYC to avoid trouble, otherwise double tax will be charged.

31 जनवरी के बाद रद्द हो जाएंगे FASTag, परेशानी से बचने के लिए केवाईसी अपडेट करें, नही तो लगेगा दोगुना टैक्स