जयपुर। राजस्थान भाजपा में बड़ा संगठनात्मक बदलाव (Big organizational change in Rajasthan BJP) हुआ है। विधानसभा चुनाव के बाद से प्रदेश संगठन में चल रही बदलाव की चर्चाओं पर अब विराम लग गया है। 6 साल से राजस्थान भाजपा के संगठन महामंत्री का जिम्मा संभाल रहे चंद्रशेखर की विदाई (Chandrashekhar’s farewell) हो गई। वहीं, उन्हें तेलंगाना संगठन महामंत्री की नई जिम्मेदारी सौंपी (New responsibility given to Telangana Organization General Secretary) गई है।
बता दें कि चंदशेखर पिछले छह साल से राजस्थान में संगठन का काम मजबूती से देख रहे थे। चंद्रशेखर के संगठनात्मक नेतृत्व में विधानसभा चुनाव 2023 हुआ, जिसमें भाजपा को भारी बहुमत से जीत मिली। बताया जा रहा है कि चुनावी नतीजों के बाद चंद्रशेखर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से नई जिम्मेदारी की मांगी थी, इसके बाद अब चंद्रशेखर को तेलंगाना की जिम्मेदारी (Chandrashekhar gets the responsibility of Telangana) दी गई है।

दरअसल, तेलंगाना में भाजपा अभी सत्ता से दूर है, राजस्थान के साथ ही तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी। ऐसे में चंद्रशेखर पर तेलंगाना में भाजपा के संगठन को मजबूत करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। चंद्रशेखर के तेलंगाना में संगठन महासचिव बनाए जाने के संबंध में राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़े : राजस्थान की भजनलाल सरकार के 17 मंत्रियों को सरकारी बंगले अलॉट, देखें किसे मिला कौनसा आवास
हालांकि, भाजपा में इसकी चर्चा पहले से थी कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले चंद्रशेखर को कोई नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इस बाबत खुद चंद्रशेखर ने केंद्रीय नेतृत्व से बात भी की थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि राजस्थान में उनको बेहद लंबा समय हो चुका है। ऐसे में अब उन्हें कोई नई जिम्मेदारी सौंपी जाए। गौरतलब हो कि 2014 में चंद्रशेखर ने नरेंद्र मोदी के साथ बनारस संसदीय सीट पर पूरी सक्रियता से काम किया था, तभी वो चर्चा में आए और फिर उन्हें राजस्थान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।