in ,

भाजपा संगठन में बदलाव, चंद्रशेखर की राजस्थान से विदाई, तेलंगाना प्रदेश महामंत्री की मिली जिम्मेदारी

Change in BJP organization, Chandrashekhar's departure from Rajasthan, got the responsibility of Telangana State General Secretary.

जयपुर। राजस्थान भाजपा में बड़ा संगठनात्मक बदलाव (Big organizational change in Rajasthan BJP) हुआ है। विधानसभा चुनाव के बाद से प्रदेश संगठन में चल रही बदलाव की चर्चाओं पर अब विराम लग गया है। 6 साल से राजस्थान भाजपा के संगठन महामंत्री का जिम्मा संभाल रहे चंद्रशेखर की विदाई (Chandrashekhar’s farewell) हो गई। वहीं, उन्हें तेलंगाना संगठन महामंत्री की नई जिम्मेदारी सौंपी (New responsibility given to Telangana Organization General Secretary) गई है।

बता दें कि चंदशेखर पिछले छह साल से राजस्थान में संगठन का काम मजबूती से देख रहे थे। चंद्रशेखर के संगठनात्मक नेतृत्व में विधानसभा चुनाव 2023 हुआ, जिसमें भाजपा को भारी बहुमत से जीत मिली। बताया जा रहा है कि चुनावी नतीजों के बाद चंद्रशेखर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से नई जिम्मेदारी की मांगी थी, इसके बाद अब चंद्रशेखर को तेलंगाना की जिम्मेदारी (Chandrashekhar gets the responsibility of Telangana) दी गई है।

दरअसल, तेलंगाना में भाजपा अभी सत्ता से दूर है, राजस्थान के साथ ही तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी। ऐसे में चंद्रशेखर पर तेलंगाना में भाजपा के संगठन को मजबूत करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। चंद्रशेखर के तेलंगाना में संगठन महासचिव बनाए जाने के संबंध में राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़े : राजस्थान की भजनलाल सरकार के 17 मंत्रियों को सरकारी बंगले अलॉट, देखें किसे मिला कौनसा आवास

हालांकि, भाजपा में इसकी चर्चा पहले से थी कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले चंद्रशेखर को कोई नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इस बाबत खुद चंद्रशेखर ने केंद्रीय नेतृत्व से बात भी की थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि राजस्थान में उनको बेहद लंबा समय हो चुका है। ऐसे में अब उन्हें कोई नई जिम्मेदारी सौंपी जाए। गौरतलब हो कि 2014 में चंद्रशेखर ने नरेंद्र मोदी के साथ बनारस संसदीय सीट पर पूरी सक्रियता से काम किया था, तभी वो चर्चा में आए और फिर उन्हें राजस्थान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Auto drivers beat up businessman in Kota, he got injured, police reached the spot

कोटा में ऑटो चालको ने की व्यापारी के साथ मारपीट, हुआ चोटिल, पुलिस मौके पर पहुंची

Former ministers close to Gehlot are in touch with BJP! Many meanings are being drawn after meeting the Vice President

गहलोत के करीबी पूर्व मंत्री BJP के सम्पर्क में! उपराष्ट्रपति से मुलाकात के बाद निकाले जा रहे कई मायने