in ,

डिग्गी के संत सियाराम दास बाबा के ब्लाईण्ड मर्डर का 4 माह बाद टोंक पुलिस ने किया खुलासा

Tonk Police reveals blind murder of Diggi's Saint Siyaram Das Baba after 4 months

टोंक, (शिवराज बारवाल मीना/मनोज टाक)। जिले के डिग्गी थाना क्षैत्र में विगत 4 महीने पूर्व 29-30 अगस्त की रात्री में भूरिया महादेव मन्दिर के संत सियाराम दास बाबा (Saint Siyaram Das Baba of Bhuriya Mahadev Temple) की अज्ञात लोगों द्वारा जघन्य ब्लाईण्ड मर्डर (Heinous blind murder) करने के मामले में बुधवार को जघन्य ब्लाईण्ड मर्डर का खुलासा (Revelation of heinous blind murder) कर पुलिस ने डिग्गी क्षेत्र के ही दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता (Success in arresting two accused) हासिल की हैं।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
ब्लाइंड मर्डर की घटना में गिरफ्तार आरोपी बालू मोग्या ने पुलिस पूछताछ में बताया कि घटना से पहले आरोपियों ने 29/30 अगस्त की रात्रि को सुनसान मन्दिर की रैंकी की गई। उसके बाद आरोपी जोधाराम मोग्या को उक्त वारदात करने के लिए बुलाया, जिस पर उक्त दोनों बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ आकर वारदात को अंजाम देने के लिए कस्बे के समीप सुनसान जंगल में छुप गये और देर रात्री में वहाँ से मोटरसाईकिलों पर घटनास्थल के समीप पहुँचकर मोटरसाईकिलों को भी छिपा दिया एवं पास के खेतों के रास्ते मन्दिर में प्रवेश कर नकबजनी का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान मन्दिर में सो रहे संत के जाग जाने के कारण आरोपियों द्वारा उसके सिर पर धारदार हथियारों से दन-दनादन वार किये गये, जिससे मन्दिर के सन्त अचेत होकर गिर गये, इसी दौरान उनके पास रखी चाबी निकाल कर कमरे में घुसकर वहां रखे करीबन 45 हजार रूपये निकालकर रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग गये। साथ ही आरोपियों को उसी वक्त संदेह हो गया था, कि मारपीट की वजह से संत की मृत्यु हो गयी है।

घटना के बाद सभी मुल्जिम रूपयों का आपस में बंटवारा कर अलग अलग स्थानों पर चले गये और खेतों की रखवाली के काम में लग गये। जिससे किसी को उन पर शक नहीं हो। प्रकरण के जांच अधिकारी डीवाईएसपी मालपुरा ने बताया कि यह लोग छोटे-छोटे गिरोह के रूप में काम करते है तथा सुनसान स्थान पर स्थित मन्दिरों की रैकी कर अपने साथियों को बुलाकर चोरी, नकबजनी व लूट जैसी वारदात को अंजाम देते है। इस दौरान जाग होने पर या वहां मौजूद व्यक्ति द्वारा विरोध करने पर यह जानलेवा हमला व मारपीट भी कर देते है।

घटना की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक टोंक राजर्षि राज वर्मा ने एफएसएल, डीएसटी, साईबर, डॉग स्कवॉयड सहित पहुँचे एवं घटनास्थल की गहनता से जाँच की गई। इस घटना को लेकर कस्बेवासियों ने काफी रोष प्रकट किया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुये प्रकरण की जांच वृत्ताधिकारी मालपुरा को दी गई। जाँच के दौरान लगभग 500 से अधिक संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। वहीं आसपास के क्षैत्र के सीसीटीवी फुटेज व वाहनों की डिटेल प्राप्त की गई, लेकिन पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लग पाये।

अनुसंधान के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों का एफएसएल गाँधीनगर गुजरात में पॉलीग्राफी टेस्ट भी करवाया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुये अनुसंधान अधिकारी द्वारा अन्य पहलुओं पर भी अनुसंधान जारी रखते हुये आधुनिक तकनीक एवं परम्परागत पुलिसिंग का प्रयोग करते हुये टोंक जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में विगत वर्षों में इस प्रकार की वारदातों में संलिप्त बदमाशों के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनकी गतिविधियों पर निगरानी प्रारम्भ की गई, आसूचना एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिससे कुछ पूर्व के आरोपियों की गतिविधियां संदिग्ध पायी जाने पर लगातार उनका पीछा किया गया। जिससे पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे, जिसके आधार पर 2 संदिग्ध व्यक्तियों में से जोधाराम मोग्या को अराई क्षैत्र के जंगलो से थाना डिग्गी पुलिस की गठित टीम व पुलिस थाना अरांई जिला अजमेर की टीम के सहयोग से व दूसरे आरोपी को मालपुरा क्षैत्र से दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होनें अपने कुछ साथियों की मदद से घटना कारित करना कबूल किया।

यह भी पढ़े: सेंट्रल जेल में कैदी ने निगला मोबाइल फोन, SMS अस्पताल के चिकित्सकों ने बिना ऑपरेशन निकाला बाहर

इन दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने जोधाराम उर्फ जोध्या उर्फ मुकेश पुत्र सुरजमल जाति मोग्या उम्र 26 साल निवासी राजपुरा थाना लाम्बाहरिसिंह हाल गैलपुर पुलिस थाना अरांई जिला अजमेर, बालू उर्फ रामावतार पुत्र प्रेमा मोग्या जाति मोग्या उम्र 25 साल निवासी भवानीपुरा थाना डिग्गी को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी जोधाराम गंभीर प्रवृत्ति का मुल्जिम है, जिसके विरूद्ध पूर्व में थाना दूनी में वर्ष 2011 में हत्या, पुलिस थाना बौंली जिला सवाईमाधोपुर में हत्या एवं पुलिस थाना चौथ का बरवाडा जिला सवाईमाधोपुुर में नकबजनी व पुलिस हिरासत से हवालात तोडकर भागने के गम्भीर प्रवृति के प्रकरण पंजीबद्ध है तथा बालू उर्फ रामावतार के विरूद्ध पूर्व में पुलिस थाना डिग्गी के तीन मन्दिरों में नकबजनी करने का प्रकरण दर्ज है। प्रकरण के शेष आरोपियों की तलाश जारी हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rajasthan government again transferred 40 IAS, gave additional charge to 16 - see full list

राजस्थान सरकार ने फिर किए 40 IAS के तबादले, 16 को दिया अतिरिक्त प्रभार- देखें पूरी लिस्ट

Pradeep Chaudhary becomes state president of Rajasthan Nurses Employees Union

प्रदीप चौधरी बने राजस्थान नर्सेज़ कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष