राजस्थान के भरतपुर में देर रात एक निजी बस (राजस्थान लोक सेवा परिवहन) में महिला के साथ रेप की घटना (Rape incident with woman) हुई। सुबह पीड़िता ने इसकी शिकायत स्थानीय महिला थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने पीडित महिला का अस्पताल मेंडिकल मुआयना कराया है। वहीं आरोपी कंडेक्टर को गिरफ्तार (Accused conductor arrested) कर लिया गया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो जयपुर से भरतपुर बस में बैठकर आ रही थी, बस का स्टॉप बयाना में खत्म हो गया। रात के समय उसे भरतपुर के लिए कोई बस नहीं मिली। बस कंडक्टर ने महिला से कहा कि उसे सुबह भरतपुर के लिए बस मिलेगी और बहला-फुसलाकर बस के अंदर ले गया और उसके साथ रेप किया।
प्राइवेट बस में महिला के साथ रेप
इसके बाद आरोपी ने बस को बयाना के रीको एरिया में खड़ा कर दिया और छुप गया। पीड़िता सुबह बयाना थाने पहुंची और दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत आरोपी जितेंद्र गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज कर तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह जयपुर से भरतपुर के लिए निजी बस (private bus) में देर रात आ रही थी, मगर वह बस बयाना आकर रुक गई जहां से भरतपुर के लिए दूसरी बस नहीं मिली।
यह भी पढ़े: 7वीं में पढ़ने वाली 12 साल की मासूम बनी मां, डॉक्टर ने सच्चाई बताई तो सदमे में आ गए मां-बाप
इस दरमियान उस बस के कंडक्टर ने उसे बहलाया फुसलाया और अपनी बस के अंदर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया (took her inside the bus and raped her)। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है और बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।