in ,

टोंक : सीतारामपुरा सरपंच और दलाल 1 लाख 80 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Sitarampura sarpanch and broker arrested red handed while taking bribe of Rs 1 lakh 80 thousand

टोंक, (शिवराज बारवाल मीना)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टोंक इकाई द्वारा रविवार को कार्यवाही करते हुये प्रदीप शर्मा हाल सरपंच ग्राम पंचायत सीतारामपुरा (Sarpanch Gram Panchayat Sitarampura) पंचायत समिति मालपुरा एवं उसके दलाल राम नरेश सैनी निवासी बम्बोरी पंचायत समिति मालपुरा जिला टोंक को परिवादी से 1 लाख 80 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested red handed while taking bribe of Rs 1 lakh 80 thousand) किया है। बतादें, टोंक जिले में 4 दिन के भीतर यह दुसरी कार्यवाही है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (कार्यवाहक महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की टोंक इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि मेरी फर्म मैसर्स बालाजी ट्रेडर्स द्वारा ग्राम पंचायत सीतारामपुरा में वर्ष 2022-2023 में मैटेरियल सप्लाई के कार्यों के पेण्डिंग बिलों व टीडीएस, जीएसटी के रिफण्ड बिलों को पास करने तथा पूर्व में पास किये गए बिलों के कमिशन के रूप में प्रदीप शर्मा सरपंच ग्राम पंचायत सीतारामपुरा द्वारा 2 लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। शिकायत का सत्यापन करवाने के दौरान आरोपी परिवादी से 1 लाख 80 हजार रूपये रिश्वत लेने पर सहमत हुआ।

जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुरपविजन में एसीबी की टोंक इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर रविवार को मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए प्रदीप शर्मा पुत्र सुरेन्द्र शर्मा निवासी बम्बोरी हाल सरपंच ग्राम पंचायत सीतारामपुरा पंचायत समिति मालपुरा जिला टोंक व उसके दलाल रामनरेश सैनी पुत्र जगदीश निवासी बम्बोरी पुलिस थाना डिग्गी, पंचायत समिति मालपुरा जिला टोंक को परिवादी से 1 लाख 80 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े: बूंदी : वन कर्मचारियों, होमगार्ड जवानों को बंधक बनाकर मारपीट, राजकिय वाहन को भी किया क्षतिग्रस्त, 150 के खिलाफ मामला दर्ज

एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस रणवीर सिंह के निर्देशन में आरोपीयान के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Forest employees, Home Guard soldiers taken hostage and beaten, government vehicle also damaged, case registered against 150

बूंदी : वन कर्मचारियों, होमगार्ड जवानों को बंधक बनाकर मारपीट, राजकिय वाहन को भी किया क्षतिग्रस्त, 150 के खिलाफ मामला दर्ज

Bundi police caught 8 gamblers while gambling, recovered Rs 1 lakh 32 thousand 690

बूंदी पुलिस ने जुआ खेलते 8 जुआरी पकड़े, 1 लाख 32 हजार 690 रुपये किये बरामद