in

IAS सौम्या झा होगी टोंक जिला कलेक्टर, CEO देशलदान और निवाई उपखंड अधिकारी भी बदले

IAS Saumya Jha will be Tonk District Collector, CEO Deshladan and Niwai Sub Divisional Officer will also be changed.

टोंक,(रिपोर्टर चेतन वर्मा)। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा देर रात जारी भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है। सूची में 72 प्रशासनिक अधिकारियों का फेरबदल किया गया है। सूची के अनुसार सौम्या झा (IAS) को टोंक जिला कलक्टर लगाया (Saumya Jha (IAS) appointed as Tonk District Collector) गया है।

लिस्ट में अधिकांश जिलों के कलेक्टर बदले गए है। देर रात जारी इस लिस्ट को लोकसभा चुनाव की तैयारी से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। लिस्ट में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की पसंद और नापसंद का भी ध्यान स्पष्ट नजर आ रहा है।

सूची में IAS अधिकारी सौम्या झा (Saumya Jha) को टोंक जिले की कमान सौंपी गई है। सौम्या झा इससे पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं मुख्य परिचालन प्रबंधक राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद जयपुर, संयुक्त सचिव, शासन, गृह विभाग, जयपुर, गिर्वा (उदयपुर) में उपखंड अधिकारी और उपखंड मजिस्ट्रेट रह चुकी हैं। साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी-सह-ए.डी.पी.सी., ई.जी.एस. और पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), टोंक के पद पर तैनात रह चुकी हैं।

2016 में यूपीएसएससी में प्रथम प्रयास में 58वी रेंक प्राप्त करने वाली सौम्या झा एमबीबीएस भी है। इससे जिले के अस्पतालों को संजीवनी मिलने की भी आस जगी है।

यह भी पढ़े: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 72 IAS औऱ 121 RAS के तबादले, 32 जिलों के कलेक्टर बदले

2017 केडर आईएएस सौम्या को फरवरी 19 में हिमाचल केडर से राजस्थान केडर में स्थांतरित किया गया था। सौम्या को पहली पोस्टिंग असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में दी गई, राजस्थान सरकार ने सौम्या को भरतपुर जिले में बतौर ट्रेनिंग नियुक्त किया। , झा सीएमओं में बतोर संयुक्त सचिव भी सेवाए दे चुकी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Big administrative change in Rajasthan, transfer of 72 IAS and 121 RAS, collectors of 32 districts changed

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 72 IAS औऱ 121 RAS के तबादले, 32 जिलों के कलेक्टर बदले

IAS Akshay Godara will take command of Bundi, first posting as District Collector, know about him

IAS अक्षय गोदारा संभालेगे बूंदी की कमान, जिला कलेक्टर के रूप में पहली पोस्टिंग, जानें – इनके बारें में