in ,

जनसुवाई में पहुंची महिला, बोली- CI- ASI ने जमीन पर किया कब्जा, दंग रह गए पुलिस अधिकारी

Woman reached public hearing, said- CI-ASI captured the land, police officers were stunned

जयपुर। राजस्थान में सत्ता बदलते ही जनता को गुड गवरनेंस का फील मिलना चाहिए, मुख्यमंत्री भजन लाल के इस निर्देश के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ (Jaipur Police Commissioner Biju George Joseph) ने नई पहल शुरू की है। उन्होंने अब थाने पर जनसुनवाई शुरु कर दिया है। पहली जनसुनवाई गुरुवार को शिप्रापथ थाने से शुरू की गई, यहां अधिकांश मामले जमीनों से संबंधित आए हैं।

इनमें घर पर जबरन कब्जा करना, किराएदार बनकर मकान मालिक को धमकाना, पार्किंग विवाद और हॉस्टल, पीजी विवाद से जुड़े मामले सामने आए। इसी जनसुनवाई में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया। एक महिला ने पुलिस पर ही संगीन आरोप लगा दिए।

महिला ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप
जनसुनवाई में एक महिला ने मानसरोवर थाने के तत्कालीन CI (6महीने पहले) और मौजूदा एएसआई पर जमीन पर कब्जा करने के आरोप (Accusations of land grabbing on ASI) लगाए। कुछ लोगों ने पुलिस पर ही मिलीभगत करने के आरोप लगाए। वहीं, बीजेपी वार्ड 51 के पार्षद राहुल पर भी मारपीट के आरोप लगे हैं। इसके अलावा एक दंपति ने बदमाशों पर भूखंड के कब्जा जैसे आरोप लगाए। अधिकांश मामलों में पुलिस एफआर लगा चुकी है। कुछ में एफआईआर ही दर्ज नहीं थी तो जनसुनवाई के दौरान पुलिस कमिश्नर ने मामलों की जांच करने और कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े: जयपुर पुलिस आयुक्त ने थाने में जनसुनवाई कर परिवादियों को दी राहत, आमजन ने नवाचार को सराहा

थाना स्तर पर जनसुनवाई करने से पीड़ितों को कमिश्नर की इस पहल से तत्काल न्याय मिलने की एक नई आस जगी है। वहीं कमिशनर खुद मानते है कि थाने से ज्यादा लोग कमिशनर ऑफिस पहुंचते है सुनवाई के लिए। कमिशनर ऑफिस में बढ़ती लोगों की भीड़ को कम करने और लोगों की समस्याओं का सर्किल स्तर पर ही समाधान करने की दिशा में यह पहल शुरू की गई है। कमिनर जोसेफ ने कहा कि जो भी समस्याए सामने आई हैं, उनका तत्काल निदान करने को कहा गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Jaipur Police Commissioner gave relief to the complainants by holding public hearing in the police station, common people appreciated the innovation.

जयपुर पुलिस आयुक्त ने थाने में जनसुनवाई कर परिवादियों को दी राहत, आमजन ने नवाचार को सराहा

Kota thermal system suddenly fails, power cut in many areas including Kota, Bundi, step by step supply started

कोटा थर्मल सिस्टम अचानक फेल, कोटा, बूंदी सहित कई इलाको की बिजली गुल, स्टेप बाय स्टेप सप्लाई चालू