टोंक, (चेतन वर्मा)। दूनी क्षेत्र के सरोली के पास पीछे से कोटा से जयपुर की ओर जा रही रोडवेज बस ओवरटेक करते समय पिछे से ट्रेलर में घुस गई (Roadways bus rammed into trailer from behind while overtaking)। इसके बाद बस में कोहराम मच गया। इस हादसे में एक महिला हैड कांस्टेबल समेत दो जनों की मौत (Two people including a female head constable died in the accident) हो गई। जबकि 11 जने घायल हो गए। मामला टोंक जिले के घाड़ थाना क्षेत्र का है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को दूनी अस्पताल लाया गया। जहां दो को मृत घोषित कर दिया। चार को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया। देवली डीएसपी सुरेश कुमार मेघवाल ने बताया कि मंगलवार रात 8ः30 बजे करीब एक रोडवेज बस कोटा से जयपुर जा रही थी। इस दौरान वह दूनी थाना क्षेत्र से गुजर रहे जयपुर-कोटा नेशनल हाइवे 52 पर आगे चल रहे ट्रेलर ओवरटेक करते समय पीछे से उसमें घुस गई।
इससे बस में चींख पुकार मच गई। इस हादसे में दो की मौत हो गई। मरने वालों मे एक महिला की पहचान टोंक निवासी चंदा रघुवंशी (45) के रूप में हुई है जो हैड कांस्टेबल है, पुलिस लाइन टोंक में तैनात है। दूसरा मृतक घंटाघर कोटा निवासी मोईन (25) पुत्र हबीबुरहमान है।
दोनों शवों को दूनी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जबकि हादसे में 15 घायल हुए उनमें से चार की हालात गंभीर होने से उन्हे जयपुर रेफर किया है। अन्य को दूनी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलने के बाद देवली डीएसपी समेत दूनी, घाड थाना प्रभारी मय जाप्ते मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे।
यह भी पढ़े: टोंक: 11.30 लाख का अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा परिवहन करते दो पुलिस कॉन्स्टेबल सहित 3 गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ है। बस खलासी साइड से ट्रेलर से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि बस गेट तक पिचक गई। बड़ी मुश्किल से घायलों को बस से निकाला गया है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने 2 क्रेन मंगवाकर बस और ट्रेलर को अलग किया है। हादसे के समय बस में करीब 30 सवारियां बैठी हुई थी। हादसे के कारण हाईवे पर करीब आधा घंटा यातायात बाधित रहा।