in

सामाजिक लोकतंत्र के लिए अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को आगे लाना होगा -बिरला

For social democracy, the person from the last line will have to be brought forward - Birla

36 कौम को साथ ले राज्य में लिखेंगे विकास की नई इबारत -उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि सामाजिक लोकतंत्र के लिए समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को आगे लाना होगा। उन्होंने महर्षि बालीनाथ जी की प्रेरणा एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर के सामाजिक समरसता के दर्शन को आत्मसात करने का आह्वान किया। लोकसभा अध्यक्ष बिरला रविवार को वेणी माधव सामुदायिक भवन में बैरवा महाकुंभ एवं महर्षि बालीनाथ जयंती समारोह (Bairava Mahakumbh and Maharishi Balinath Jayanti Celebrations) को संबोधित कर रहे थे।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि बैरवा समाज द्वारा बालिका छात्रावास की जो नींव रखी गई है उसके निर्माण में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। छात्रावास की सुविधा मिलने से बैरवा समाज की बालिकाएं भी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन कर देश में अपनी सार्थक भूमिका निभा सकेंगी।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा (Deputy Chief Minister Dr. Prem Chand Bairwa) ने कहा कि 36 कौम को साथ लेकर राज्य में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। समाज के उत्थान के लिए हर स्तर पर कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता और प्रेम से सामाजिक उत्थान और प्रगति को बल मिलता है। विशिष्ट अतिथि अटरू, बारां विधायक राधेश्याम बैरवा, केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी, पूर्व मंत्री बाबूलाल वर्मा एवं रामगोपाल वर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। अतिथियों ने छात्रावास निर्माण में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया, इनमें एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा एवं यूआईटी उप सचिव हर्षित वर्मा भी शामिल रहे। समाज की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।

उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का कोटा प्रवास के दौरान विभिन्न संगठनों एवं गणमान्य जनों द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत भाषण में एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा ने समाज के सम्बलन के लिए आह्वान किया और बालिका शिक्षा के बढ़ावे के लिए सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता बताई। जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़े: अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को केन्द्र सरकार की योजनाओं से मिल रही राहत – Deputy CM डॉ. बैरवा

बैरवा विकास समिति के अध्यक्ष राजेश वर्मा एवं अन्य पदाधिकारी ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

The person sitting at the last position is getting relief from the schemes of the Central Government - Deputy CM Dr. Bairwa

अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को केन्द्र सरकार की योजनाओं से मिल रही राहत – Deputy CM डॉ. बैरवा

261 talents honored in Dhakad Samaj's talent award ceremony, only education gives the right to equality - Hiralal Nagar

धाकड़ समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में 261 प्रतिभाएं सम्मानित, बराबरी का अधिकार शिक्षा ही दिलाती है- हीरालाल नागर