बूंदी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 दिसंबर रविवार को दोपहर 12 बजे अखिल भारतीय बैरवा महासभा द्वारा महर्षि बालीनाथ जयंती एवं बैरवा दिवस प्रतिभा सम्मान समारोह (Maharishi Balinath Jayanti and Bairwa Day Talent Award Ceremony) का जिला स्तरीय आयोजन बाबा रामदेव मंदिर एवं महर्षि बालिनाथ छात्रावास बायपास रोड पर किया जाएगा। समारोह के मुख्य अथिति उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा (Deputy Chief Minister Dr. Premchand Bairwa) होगे। वे यहा से कोटा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
महासभा के प्रवक्ता शंकर लाल बैरवा ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में समाजोत्थान के क्षेत्र मे कार्य करने वाले समाजबंधु, शिक्षा के क्षेत्र में कक्षा 10, 12वीं, डिग्री और डिप्लोमा में जिन छात्र- छात्राओ ने 2023 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले व नवनियुक्त कर्मचारियों को उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के कई जनप्रतिधि भी शिरकत करेगे।
यह भी पढ़े: राजस्थान में BJP ने चला जीत का बड़ा दांव, चुनाव से पहले ही बना दिया मंत्री, कांग्रेस ने उठाये सवाल!
डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बेरवा का निर्धारित कार्यक्रम
उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बेरवा अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्राप्त 9 बजे जयपुर से रवाना होकर 11ः15 बजे हिंडोली मोड पर पहुंचेंगे जहां समाज एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। उसके पश्चात 11ः30 बजे बायपास रोड स्थित बाबा रामदेव मंदिर एवं छात्रावास में आयोजित बैरवा दिवस समारोह एवं महर्षि बलिदान जयंती सम्मान समारोह में शामिल होंगे। तत्पश्चात 12ः30 बजे बूंदी से रवाना होकर गुमानपुरा कांटा कोटा रोड पर स्वागत किया जाएगा। उसके बाद वेणीमाधव सामुदायिक भवन विवेकानंद नगर कोटा में दोपहर 2 बजे बैरवा महाकुंभ एवं महर्षि बालीनाथ जयंती समारोह में शामिल होकर शाम 6 बजे कोटा से जयपुर के लिए प्रस्थान करेगे।