in

48 घंटे में गोवंश की हत्या का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, हुए कई चौकाने वालें खुलासे

Cow slaughter exposed in 48 hours, 3 accused arrested, many shocking revelations made

राजस्थान के टोंक सदर थाना इलाके में हुई गौ-कशी की वारदात का टोंक पुलिस ने महज 48 घंटे में पर्दाफाश (Tonk police exposed cow slaughter incident in just 48 hours) करते हुए मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Three accused arrested) किया है। पूछताछ में आरोपियों से कई चौकाने वाले खुलासे भी हुए हैं।

पुलिस की अब तक की पूछताछ में अपने इकबालिया बयान में गिरफ्तार आरोपियों के मुख्य सरगना किशन मोग्या ने जयपुर में कई स्थानों पर गौ मांस और वन्य जीव में शामिल नील गाय का मांस सप्लाई करने की बात क़बूल की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है। गौ कशी के हालिया प्रकरण में टोंक पुलिस ने चंदलाई निवासी आरोपी और गिरोह के मुख्य सरगना किशन मोग्या, शहर के तालकटोरा निवासी युवक शमशाद सरदार और सवाई माधोपुर के पांचोलास निवासी राकेश बावरिया को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी किशन नील गाय का शिकार कर उसके मांस को जयपुर में कई स्थानों पर सप्लाई करने का काम कर मोटी रकम वसूलता था। घटना वाले दिन नीलगाय (Blue cow) के मांस का इंतजाम नहीं हुआ तो आरोपी ने गौ कशी की वारदात को अंजाम देकर गाय का मांस ही सप्लाई कर दिया।

आरोपी ने टोंक ही बल्कि राजस्थान के सवाई माधोपुर, बूंदी, नैनवा, कोटा, पीपलदा, कोटा में भी वन्य जीव नीलगाय का शिकार और गौ कशी की कई अन्य वरदातों को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर भी गहन पूछताछ में जुट गई है।

यह भी पढ़े: युवती को कार से कुचलने वाला हत्यारा गिरफ्तार, दबिश के दौरान 9 लाख रूपये बरामद

बतादें की कुछ दिनों पहले सदर थाना इलाके के बनास नदी में गौ अवशेष मिले थे जिसके बाद मौके पर पहुंचे गौ रक्षा दल ने भारी हंगामा भी करते हुए गौ हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की थी। निवाई विधायक रामसहाय वर्मा और पूर्व विधायक अजित सिंह मेहता भी मौके पर पहुंचे थे और घटना को लेकर कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Gang rape of a woman in Jhalawar, victim found lying on the road in unconscious condition

झालावाड़ में महिला से गैंगरेप, बेसुध हालत में सड़क पर पड़ी मिली पीडिता

Jhalawar gang rape incident revealed in 12 hours, both accused turned out to be minors

झालावाड़ गैंगरेप की वारदात का 12 घंटे में खुलासा, नाबालिग निकले दोनों आरोपी