in ,

बेखौफ बजरी माफिया ने पुलिस की बोलेरो पर चढ़ाया अवैध बजरी से भरा डंपर

Fearless gravel mafia loaded dumper full of illegal gravel on police Bolero

जौधपुर। बेखौफ बजरी माफिया के हौंसले किस कदर बुलन्द हो गए हैं कि वह किसी पर भी हमला करने से नहीं चूकते। इसकी एकबानगी रविवार तड़के बेरु गांव में भारतमाला ओवर ब्रिज के पास देखने को मिली। पीछा कर रही पुलिस से बचने के लिए चालक ने बजरी से भरे डंपर से पुलिस की बोलेरो कैंपर को टक्कर मार दी (Police’s Bolero camper hit by a dumper filled with gravel)। ओवर ब्रिज की स्लिप लाइन में फंसने से पुलिस की बोलेरो चकनाचूर हो गई। गनीमत रही कोई पुलिसकर्मी हताहत नहीं हुआ। वहीं चालक डंपर को छोड़कर भाग गया।

पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार रविवार तड़के धुंधाड़ा से अवैध बजरी भरकर एक डम्पर रवाना हुआ। झंवर थाना पुलिस ने डंपर रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक डंपर को भगा ले गया। पुलिस ने उसका पीछा किया तो चालक केरू की तरफ डंपर भगाने लगा, जिसकी सूचना सूरसागर थाना पुलिस को दी गई। बेरू गांव में भारतमाला ओवर ब्रिज की स्लिप लाइन पर डंपर चालक ने पुलिस से पीछा छुड़ाने के लिए डंपर को तेज रफ्तार में बैक लेना शुरू किया।

जिसके बाद पुलिस चालक ने बचने के लिए सरकारी बोलेरो को भी बैक लेने की कोशिश की, लेकिन स्लिप लाइन में बोलेरो फंस गई और बजरी से भरे डम्पर ने पुलिस की बोलेरो को टक्कर मार दी। कैंपर का एक टायर नाले में फंस गया, जिसकी वजह से पुलिस की बोलेरो निकल नहीं पाई। डंपर की टक्कर से बोलेरो चकनाचूर हो गई। उसमें सवार चालक व अन्य पुलिसकर्मियों ने समय पर बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ेराजस्थान में घने कोहरे की चादर में लिपटे कई शहर, वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

डम्पर जब्त, चालक फरार
सहायक पुलिस आयुक्त अशोक आंजना ने बताया कि पुलिस बोलेरो को टक्कर मारकर चालक डंपर को वहीं छोड़कर फरार हो गया। डंपर थाने लाया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। दो-तीन क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त बोलेरो को भी थाने लाया गया। डंपर चालक के खिलाफ सूरसागर थाने में जानलेवा हमला और राजकार्य में बांधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Many cities in Rajasthan wrapped in dense fog, brakes on vehicle speed

राजस्थान में घने कोहरे की चादर में लिपटे कई शहर, वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

In Alwar, three constables raped a woman for a year, case registered after complaint to SP

अलवर में तीन कांस्टेबलों ने महिला से एक साल तक किया रेप, SP से शिकायत के बाद केस दर्ज