in

राजस्थान में घने कोहरे की चादर में लिपटे कई शहर, वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

Many cities in Rajasthan wrapped in dense fog, brakes on vehicle speed

राजस्थान में रविवार की सुबह घना कोहरा (Dense Fog) देखा जा रहा है, जिससे सड़कों पर विजिबिलटी काफी कम हो गई (Visibility on the roads reduced significantly) है। राजस्थान में कई शहरों में कमोबेश यही हालत है। श्रीगंगानगर जिले में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, घने कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक लगा गया है और सड़कों पर वाहनों को रेंगकर चलना पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर (Shri Ganga Nagar) जिले में यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि रबी की फसल के लिए घना कोहरा फायदेमंद (Dense fog beneficial for Rabi crop) हैं। मौसम विभाग के मुताबित श्रीगंगानजर जिले में रविवार को न्यूनतम पारा 8 डिग्री एवं अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है। रविवार को घना कोहरा छाने के कारण बाजारों में वीरानी छाई हुई है। इक्कादुका लोग चाय की दुकानों पर चाय पीकर अपनी सर्दी दूर भगाने का प्रयास करते हुए देखे जा रहे हैं।

सरहदी जिले श्रीगंगानगर में सर्दी का प्रभाव अब एकाएक बढ़ गया है। रविवार को सीजन का पहला घना कोहरा (First Dense Fog of the Season) इलाके में छाया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में जिले में बारिश भी हो सकती है।

वहीं, चूरू (Churu) में भी ठंड के तेवर तीखे होते जा रहे हैं, जहां दिन में भी लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हैं। चुरू में शनिवार रात का पारा 3 डिग्री पहुंच गया था। वहीं, बीते कुछ दिनों से यहां के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैं। माना जा रहा है कि जिले में आनेवाले समय में और कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।

भरतपुर में सुबह की शुरुआत भी घने कोहरे से हुई, जहां जन जीवन प्रभावित हुआ है। धुंध के चलते जिले में अधिकांश वाहन रेंगते हुए सड़कों पर चलने के मजबूर हैं। वहीं, सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। रबी की फसलों के लिए फायदेमंद घना कोहरा और सर्दी से लोगों को अच्छी फसल की उम्मीद है।

भरतपुर (Bharatpur) में भी घने कोहरे से जन जीवन प्रभावित हुआ है। धुंध के चलते जिले में अधिकांश वाहन रेंगते हुए सड़कों पर चलने के मजबूर हैं। वहीं, सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। उधर, सीकर जिले में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। फतेहपुर में रविवार को न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया जबकि फतेहपुरी इलाके में छाए घना कोहरा छाया हुआ है। घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और दिन में ही वाहन चालक लाइट जलाकर चलने को मजबूर हैं। कोहरे के कारण विजिबिलिटी करीब 20 मीटर पहुंच गई है।

वहीं, करौली (Karoli) शहर में भी मौसम सर्द बना हुआ है, जहां गरीब, मजदूर और असहाय लोगों का सहारा अलाव बना गया है। शहर के विभिन्न चौराहों पर लोगों को अलाव के आसपास घिरा हुआ देखा जा सकता है।

वहीं, धौलपुर (Dholpur) जिले में भी रविवार की सुबह से ही घना कोहरे देख गया है। वहीं, सर्दी के सितम ने पहले ही लोगों को बेहाल कर रखा है। कोहरे के चलते हाईवे और सड़क मार्गों पर आवागमन की रफ्तार थम गई है। विजिबिलिटी काफी कम होने की वजह से वाहन सड़क पर चल नहीं, बल्कि रेंग रहे हैं। रविवार सुबह धौलपुर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री एवं अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ेसिर पर चप्पल, गले में मटकी लटकाए पहुंचा फरियादी, MLA बालमुकुंद आचार्य ने कहा- यह पुरानी सरकार नहीं है, वीडियो वायरल

हाड़ोती संभाग के कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ (Kota, Bundi, Baran, Jhalawar) जिलों में भी रविवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। सर्दी और गलन के चलते लोग अलाव जलाकर ताप रहे है, सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म पेय पदार्थो का इस्तेमाल करते देखे जा सकते है। बाजारों में मे लोगो की आवाजाहीं काफी कम है। सड़को पर वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Hawamahal MLA Swami Balmukund Acharya

सिर पर चप्पल, गले में मटकी लटकाए पहुंचा फरियादी, MLA बालमुकुंद आचार्य ने कहा- यह पुरानी सरकार नहीं है, वीडियो वायरल

Fearless gravel mafia loaded dumper full of illegal gravel on police Bolero

बेखौफ बजरी माफिया ने पुलिस की बोलेरो पर चढ़ाया अवैध बजरी से भरा डंपर