कोटा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (ACB) कोटा की टीम ने भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में दबिश (Raid in Mandalgarh of Bhilwara) देकर हलचल मचा दी है। एसीबी की ट्रेप (ACB trap) कार्रवाई की भनक लगते ही मौके पर मौजूद उपखंड अधिकारी महेश गगोरिया और तहसीलदार राहुल धाकड़ (SDM Mahesh Gagoria and Tehsildar Rahul Dhakad) ने परिवादी से मारपीट (Assault on complainant) की और एसीबी टीम से भी अभद्रता की। उन्होंने परिवादी का मोबाइल छीन लिया। आरोपी एसडीएम और तहसीलदार को भनक लगने के कारण ट्रेप की कार्रवाई नहीं हो सकी। आरोपियों ने जमीन पर स्टे को कंटीन्यू रखने के एवज में 50 हजार की रिश्वत की डिमांड (Demand for bribe of Rs 50 thousand) की थी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि परिवादी ने कोटा एसीबी चौकी में शिकायत देकर बताया था कि न्यायालय उपखंड अधिकारी मांडलगढ़ में जमीन सम्बंधी मामला चल रहा है। जमीन पर अस्थाई स्टे को स्थायी रखने के एवज में उपखंड अधिकारी महेश गगोरिया, तहसीलदार राहुल धाकड़ के जरिए 50 हजार रिश्वत की डिमांड करके परेशान कर रहा है।
एसीबी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान 50 हजार रूपये रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई है। जिस पर सोमवार को एसीबी की टीम ट्रेप की कार्रवाई करने पहुंची थी। इस बीच दोनों आरोपियों को ट्रेप कार्रवाई की भनक (Both the accused were aware of the trap operation) लग गई। जिस पर दोनों ने परिवादी से मारपीट कर मोबाइल छीन लिया। मौके पर पहुंचे एसीबी अधिकारी व कर्मचारियों से अभद्रता की। वहीं आरोपी तहसीलदार राहुल धाकड ने मौके से भागने का प्रयास भी किया। इस कारण ट्रेप की कार्रवाई नही हो सकी। फिलहाल एसीबी की टीम एसडीएम और तहसीलदार के कार्यालय पर सर्चिंग की जा रही है।
यह भी पढ़े: टयूशन से लौट रही किशोरी से मनचलो ने छेड़छाड़, विकलांग पर लाठी डंडो से किया हमला
आरोपियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज (Case registered for obstruction in official work) करवाया जा रहा है। रिश्वत मांगने के मामले में अलग से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।