in ,

टयूशन से लौट रही किशोरी से मनचलो ने छेड़छाड़, विकलांग पर लाठी डंडो से किया हमला

Miscreants molest a girl returning from tuition, attack disabled person with sticks

मेरठ के लिसाडी गेट थाना क्षेत्र के कालोनी मे टयूशन पढ़कर लौट रही छात्रा के साथ मनचलो ने छेड़छाड़ करने के मामला सामने आया है।छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोगो ने दोनो मनचलों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। लिसाडी गेट की कॉलोनी मे शनिवार देर शाम नाबालिग छात्रा घर से थोड़ी दूरी पर टयूशन पढ़ने गई थी। टयूशन पढ़कर लौटते समय अरमान, अल्तमश ने छेड़छाड़ शुरू कर दी थी। जब छात्रा ने विरोध किया मनचले जान से मारने की धमकी देने लगे। रास्ता रोककर खडे़ हो गए थे। छात्रा ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर दोनो मनचलों को पकड़ लिया। सूचना पर छात्रा के स्वजन भी मौके पर पहुंचे। स्वजन ने छेड़छाड़ की जानकारी पिलोखडी चौकी पुलिस को दी है।

पिलोखडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची ओर दोनों मनचलों को चौकी ले आई है। पुलिस का कहना है छात्रा की शिकायत पर दोनो मनचलो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। भावनपुर थानाक्षेत्र के गांव औरंगाबाद मे भतीजो ने विकलांग अधेड़ को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया है। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया आया। थाने पर नामजद तहरीर दी गई। औरंगाबाद निवासी वरूण पुत्र अशोक अपने पिता के साथ परिवार मे एक मौत के बाद तीजे मे शामिल होने गए हुए। इसी दौरान उसके पिता अपने घर पर कपडे़ लेने गए थे।

पिता दस साल पहले फालिश से पीड़ित हैं। पहले से मौजूद उनके भतीजे शेखर, सन्नी पुत्र सुभाष ने जानलेवा हमला कर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से मारपीट की थी। शोर सुनकर वह अपने पिता को बचाने पहुंचा तो हमलावरों ने उसके साथ भी जमकर मारपीट की थी। घायल वरुण ने शेखर और सन्नी को नामजद करते हुए थाने पर तहरीर दीं। पुलिस ने घायल की रिपोर्ट पर संगीन धारा मे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Use coconut milk for hair, many problems will go away together

बालो मे इस्तेमाल करे नारियल का दूध, एक- साथ दूर होगी कई परेशानियां

As soon as Mandalgarh SDM and Tehsildar got wind of the trap, they beat up the complainant, snatched her mobile, and also misbehaved with the ACB team.

मांडलगढ़ SDM व तहसीलदार ने ट्रेप की भनक लगते ही परिवादी से मारपीट, मोबाइल छीना, ACB टीम से भी अभद्रता