in

मेरठ विकास प्राधिकरण के कर्मचारी एक युवक को पीट रहे थे, वीडियो बनाने पर पत्रकार की भी कर दी पिटाई

Meerut Development Authority employees were beating a young man, a journalist was also beaten for making a video

मेरठ के विकास प्राधिकरण ऑफिस के कुछ कर्मचारियो ने युवक की पिटाई की है। जब से गुजर रहे एक पत्रकार ने सब देखा तो वह इसका वीडियो बनाने लग जाता है। पर मारपीट कर रहे कर्मचारियों ने उसे भी पीटने लगते है। उसका मोबाइल भी तोड़ देते है। उत्तर प्रदेश के मेरठ मे मारपीट का वीडियो वायरल हुआ। जो मेरठ विकास प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर मुख्य गेट का है।

आरोप है वहा मेरठ विकास प्राधिकरण के कर्मचारी एक युवक को पीट रहे थे। वीडियो मे आने के बाद मामले मे पांच लोगों को नामजद कर 10 अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को मेरठ विकास प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर युवक की लोग पिटाई कर रहे थे। पिटाई करने वाले मेरठ विकास प्राधिकरण के कर्मचारी बताए जा रहे है। पिटने वाला युवक खुद को पत्रकार बता रहा था।

एक अन्य पत्रकार रवि गुप्ता वहा गुजर रहा था। उसने युवक को पिटते देखा तुरंत वीडियो बनाने लगा। पर उसे वीडियो बनाते हुए मेरठ विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों ने देख लिया। फिर उसे पकड़ कर वह लोग पीटने लगे। रवि का मोबाइल भी उन्होंने तोड़ दिया था। रवि ने थाने मे मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया जब उसने युवक को पिटते देखा तो न्यूज कवरेज के लिहाज से वीडियो बनाने लग जाता है। पर कर्मचारियों ने उसे भी पीटने जगते है। वह लोग उसे पीटते हुए एमडीए परिसर तक ले गए थे। जब रवि ने शोर मचाया तो मेरठ विकास प्राधिकरण के अन्य कर्मचारी भी आ जाते है। पुलिस ने मामले मे मेरठ विकास प्राधिकरण में तैनात कर्मचारी हुकुम सिंह, महाराज सिंह, अनिल, पंकज और बलराज को नामजद कर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया है। 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
ल वर्मा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Animal has proved that it does not make any difference, said Gopal Verma sarcastically.

एनिमल ने कर दिया साब‍ित, इससे नही पडता फर्क, तंज कसते हुए बोले गोपाल वर्मा

Iphone 14 को बेहद कम दाम में खरीदने का मौका, उठाये ऑफर का फायदा

Iphone 14 को बेहद कम दाम में खरीदने का मौका, उठाये ऑफर का फायदा