राजधानी जयपुर (Jaipur) के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में उचित कार्यवाही न किए जाने को लेकर नवनिर्वाचित विधायक दीया कुमारी (MLA Diya Kumari) ने पुलिस अधिकारियों को जमकर लताड़ा। इस मामले से संबंधित एक सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ है जिसमें वे पुलिस अधिकारियों को फोन पर हड़काते हुए नजर आ रही हैं।
वीडियो में भाजपा विधायक (BJP MLA) पुलिस अधिकारी को बोलते हुए नजर आ रही हैं कि अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इन्हें लगाया है। लेकिन चार दिन में BJP की सरकार आ रही है। हटेंगे आप यहां से….ऐसी जगह जाएंगे कि पता भी नहीं पड़ेगा कि कहां गए।
नवनिर्वाचित विधायक दीया कुमारी (MLA Diya Kumari) के दबंग अंदाज वाला ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। दरअसल जयपुर के झोटवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में 8 साल की बालिका के साथ गैंगरेप के मामले में त्वरित कार्रवाई न किए जाने को लेकर दीया कुमारी (Diya Kumari) ने अफसरों को फटकार लगाई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार जयपुर (Jaipur) के झोटवाड़ा थाना इलाके में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। बच्ची के पिता का आरोप है कि उनकी 8 साल की बेटी अपने भाई के साथ जिस स्कूल वैन से जाती है उसका ड्राइवर पिछले कुछ दिनों से बच्ची को धमकाकर उसके साथ रेप कर रहा था।
बताया जा रहा है कि मामले में पोक्सो एक्ट में FIR दर्ज करने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर ही नवनिर्वाचित विधायक दिया कुमारी ने पुलिस अधिकारियों से बात की और जमकर फटकार लगाई।