in

चीन में फैली एक नई बीमारी, कोई लक्षण नही सीधे अस्पताल में भर्ती

चीन में फैली एक नई बीमारी, कोई लक्षण नही सीधे अस्पताल में भर्ती

अभी दुनिया कोरोना (Corona) से ठीक तरह से उबरी भी नहीं है कि चीन (China) से डराने वाली तस्वीरें सामने आई है। इस देश में एक बार फिर से अस्पतालों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया (Social Media) पर चीन की जो तस्वीरें वायरल हो रही है, उसे देखने के बाद दुनिया भर के लोगों के मन में आतंक भर गया है। एक नई रहस्यमई बीमारी के संकेत देखने को मिल रहे हैं, जो शायद कोरोना (Corona) की तरह ही दुनिया को फिर से अपनी चपेट में ले सकता है।

चीन (China) के कई अस्पताल इस रहस्यमई बीमारी के चपेट में आए लोगों से भर गए हैं। इस वायरस (Virus) का संबंध सांस लेने से है। इसकी चपेट में आए लोगों को सांस लेने में दिक्क्त हो रही है। चीन के बीजिंग और लिओनिंग में इस बीमारी के कई मरीज अस्पतालों में भर्ती है। इसे न्यूमोनिया का एक नया फॉर्म बताया जा रहा है। चीन में ये इतनी तेजी से फ़ैल रहा है कि ProMED ने इसे माहमारी घोषित कर दिया है।

कोरोना जैसे हालात

डॉ नील ने Twitter (X) बन गया हैं, पर लिखा कि चीन में एक बार फिर न्यूमोनिया जैसी बीमारी फ़ैल रही है। इससे पहले ऐसे हालात 2019 में थे। एक बार फिर से वही गलती नहीं दोहराएंगे। अभी तक इस वायरस (Virus) के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन WHO इस बार बेहद सतर्क है। वो लगातार चीन पर नजर गड़ाए हुए है। लैब टेस्ट (Lab Test) के साथ हर स्थिति पर नजर रखी गई है ताकि एक बार फिर दुनिया को कोरोना (Corona) की तरह महामारी का शिकार ना होना पड़े।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Salman Khan का बड़ा बयान - करियर का डाउन लेवल 99.9 फीसदी आबादी के लिए सबसे हाई लेवल

Salman Khan का बड़ा बयान – करियर का डाउन लेवल 99.9 फीसदी आबादी के लिए सबसे हाई लेवल

Driver of former MP Ijyaraj Singh's car dies of heart attack in moving car, accident averted due to Singh's wisdom

पूर्व सांसद इज्यराज सिंह की गाड़ी के ड्राइवर की चलती कार में हार्टअटेक से मौत, सिंह की सूझबूझ से टला हादसा