in ,

राजस्थान में 199 सीटों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग, CM गहलोत ने दिया मतदाताओं को खास मैसेज

Voting on 199 seats in Rajasthan, voters will cast their votes from 7 am to 6 pm, CM Gehlot gave a special message to the voters.

Rajasthan Assembly Elections 2023: लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार यानि चुनाव, इस त्यौहार में भी सबसे बड़े दिन की बात करें तो मतदान का दिन उसमें सबसे आगे आता है। देवउठनी एकादशी के साथ ही शादी-ब्याह की धुन के बीच अब राजस्थान में कल यानी 25 नवंबर वोटिंग होने जा रही है। साल 2023 के पांच राज्यों के चुनाव इस साल के आखिरी चुनाव हैं। ऐसे में लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी के लिए हर कोई तैयार दिख रहा है। वोटर ने अपना मानस लगभग-लगभग तय कर लिया है तो पार्टियों ने भी आखिरी दौर में पूरी ताकत झोंक रखी है।

कहीं पर्चियां बांटने में तो कहीं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक और कहीं मैनेजमेंट में, इस बीच प्रमुख नेता और पार्टियां सोशल मीडिया पर अपनी डीपी बदलकर भी स्ट्रेटजिक मैसेज देकर चुनावी पाला मारने की अन्तिम कोशिश कर रहे हैं।

लोकतंत्र का सबसे बड़ा यज्ञ हो रहा है, शनिवार को इस यज्ञ में आहुतियां दी जाएंगी, समिधा तैयार हो चुकी है. हविष्ठ लाई जा चुकी है लेकिन हवन में कोई कमी नहीं रह जाए। इस काम के लिए हर कोई अपने नज़रिये से लगा हुआ है। वोटर अपना नाम लिस्ट में खंगाल रहा है। प्रत्याशियों की टीम पर्चियां घर-घर पहुंचाने का काम लगभग पूरा कर चुकी हैं। पोलिंग टीम्स अपने-अपने गंतव्य पर पहुंच चुकी है। सुबह ब्रह्म मुहूर्त में पोलिंग टीम्स अपनी तैयारी पूरी कर चुकी होंगी।

मतदाता अपना नाम लिस्ट में तलाश रहे
वोटिंग भले ही सुबह 7 बजे से शुरू होगी, लेकिन ईवीएम की बीप तो सुबह साढ़े पांच बजे मॉक पोलिंग के वक्त से ही गूंजने लग जाएगी। इसके बाद मॉक-पोल डिलीट होंगे, और 7 बजे से हवन की आहुतियां ईवीएम के जरिये दी जाएंगी।

वोटिंग से पहले नेताओं के बयानबाजी ने बनाई गर्माहट
लेकिन अन्तिम आहुतियों से पहले हर कोई व्यक्ति अपनी कोशिश कर लेना चाहता है। इसी कोशिश में सीएम अशोक गहलोत ने अपनी ट्विटर डीपी भी बदल दी। सीएम ने राजस्थान के नक्शे को दिल से लगाते हुए अपनी फोटो साझा की और इसके जरिये मैसेज देने की कोशिश की। इस तस्वीर में दिल है राजस्थानी लिखा गया है। तस्वीर भले एडिटेड हो, लेकिन इसके जरिये सीएम गहलोत की तरफ़ से मैसेज देने की कोशिश है कि उनकी भावनाएं अन-एडिटेड हैं और राजस्थान से जुड़ी हुई हैं।

सीएम गहलोत ने मतदाताओं को दिये खास मैसेज
दूसरी तरफ़ बीजेपी में भी नेताओं ने भी दो दिन पहले ही पार्टी के ट्विटर हैण्डल पर तस्वीर बदल ली है। इसमें बीजेपी ने नारा लिखा है कि जन-जन की यही पुकार, आ रही बीजेपी सरकार। बीजेपी ने भी अपनी तरफ़ से वोटर को मैसेज देने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें: लोकतंत्र का महापर्व : बूंदी जिले के साढे आठ लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे अपने प्रतिनिधि, उत्साह पूर्वक रवाना हुए मतदान दल

बीजेपी ने भी अपनी तरफ़ से वोटर को दिये मैसेज
इधर, सोशल मीडिया पर अपील के साथ ही पार्टियों ने कल भी एग्रेसिव विज्ञापन देते हुए आखिरी पैंतरा आजमाने की तैयारी कर रखी है। कल आखिरी कोशिश करते हुए वोटर को प्रभावित करने की होड़ रहेगी। इस सबमें महत्वपूर्ण यह भी है कि अधिकांश वोटर जो किसी भी विचारधारा से जुड़े हैं उन्होेंने अपना मन बना लिया है, लेकिन हर चुनाव में कुछ फ्लोटिंग वोट भी होते हैं और ये फ्लोटिंग वोट ही तय करते हैं कि सेहरा किसके सिर बंधेगा ?

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

लोकतंत्र का महापर्व : बूंदी जिले के साढे आठ लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे अपने प्रतिनिधि, उत्साह पूर्वक रवाना हुए मतदान दल

This is how Russian girls campaigned in Rajasthan! For whom are they asking for votes, see- Video

राजस्थान में रशियन लड़कियों ने किया इस तरह चुनाव प्रचार! किसके लिए मांग रहीं वोट, देखें- Video