in ,

Rajasthan Elections: मोदी के साथ मंच पर वसुंधरा राजे, बेटे दुष्यंत ने पगड़ी पहनाकर किया PM का सम्मान

Vasundhara Raje on stage with Modi, son Dushyant honored PM by wearing turban

Rajasthan Elections- राजस्थान में वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को एक चुनावी रैली में मंच साझा किया है। 9 अक्टूबर को चुनावी घोषणा के बाद यह पहली रैली थी, जिसमें मोदी और राजे एक साथ मौजूद थे। यह रैली बारां जिले के अंता में आयोजित की गई थी। इस दौरान मोदी के एक तरफ राजे और दूसरी तरफ उनके सांसद बेटे दुष्यन्त बैठे थे। कार्यक्रम के दौरान मोदी दोनों से बात करते दिखे। दुष्यंत ने पीएम को स्मृति चिह्न के रूप में श्रीनाथ जी की तस्वीर भेंट की।

दुष्यंत ने पगड़ी पहनाकर पीएम का अभिवादन किया और पैर छूने लगे तो मोदी ने रोक लिया। वहीं, वसुंधरा राजे ने मोमेंटो देकर मोदी का अभिनंदन किया। भारी-भरकम माला से पीएम मोदी का स्वागत किया गया. इस माला के फ्रेम उनके साथ केवल राजे ही दिखीं, बता दें कि दुष्यंत सिंह झालावाड़-बारां सीट से सांसद हैं।

रैली में राजे ने पीएम मोदी की तारीफ की और कहा, देश की जनता 2024 का लोकसभा चुनाव जीतकर हैट्रिक बनाने का बेसब्री से इंतजार कर रही है। राजे ने आगे कहा, पूरा देश मोदी की ताकत को पहचानता है और अब पूरी दुनिया उनके नेतृत्व को स्वीकार कर रही है। मंच पर मोदी का स्वागत बड़ी माला पहनाकर किया गया।
मंच पर पीएम मोदी के दाहिने तरफ वसुंधरा राजे और बायीं तरफ उनके बेटे और सांसद दुष्यंत थे। पीएम मोदी राजे और उनके बेटे से सहज होकर बात करते दिखे। इस दौरान वे मुस्कुराते भी देखे गए। जब पीएम रैली को संबोधित करने पहुंचे तो उन्होंने दुष्यंत का नाम लेते हुए कहा, मैं उनसे पूछ रहा था कि इतनी भीड़ है और दूर तक लोग बैठे हैं। क्या मेरी आवाज उनतक पहुंच जाएगी? इस पर दुष्यंत जी ने कहा कि हां हमने पहले ही टेस्टिंग कर ली है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Election : मैं 200 सीटों से लड़ रहा हूं चुनाव, इसलिए…CM गहलोत ने प्रदेश की जनता से ऐसा क्यों कहा?

राजे सीएम की रेस में सबसे आगे
जानकारों का कहना है कि यदि बीजेपी राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीतती है तो राजे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे होंगी। कई लोग इसे यह संदेश देने की कोशिश के रूप में देख रहे हैं कि राजे और बीजेपी आलाकमान के बीच सब कुछ ठीक है। दरअसल, पिछले कुछ महीनों से राजे की बड़े मंचों से दूरियां चर्चा में रही हैं। ना पीएम के साथ ऐसी कोई बातचीत या चर्चा सामने आई, जिससे कयास लगाया जा सके कि राजे ही सीएम फेस हैं। अब वोटिंग के ठीक तीन दिन पहले एक बार फिर राजे को लेकर राजनीतिक कयासबाजी तेज हो गई है।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

I am contesting elections from 200 seats, so… why did CM Gehlot say this to the people of the state?

Rajasthan Election : मैं 200 सीटों से लड़ रहा हूं चुनाव, इसलिए…CM गहलोत ने प्रदेश की जनता से ऐसा क्यों कहा?

Will BJP's Ashok Dogra or Rupesh Karey Khela be able to give competition to Congress's Harimohan Sharma on the Bundi pitch?

Ground Report– बूंदी की पिच पर कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा को क्या टक्कर दे पाएगें BJP के अशोक डोगरा या रूपेश करेगे खेला?