in ,

राहुल गांधी बोले, जाति जनगणना देश का एक्स-रे, सत्ता में आने पर कांग्रेस राजस्थान में कराएगी

Rahul Gandhi said, caste census is X-ray of the country, Congress will conduct it in Rajasthan if it comes to power.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने मंगलवार को उदयपुर के वल्लभनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित (Addressed an election rally in Vallabhnagar, Udaipur) करते हुए जाति जनगणना का मुद्दा उठाया और इसे देश का एक्स-रे बताते हुए कहा कि अगर राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में आती है तो प्रदेश में जाति जनगणना कराएगी और अगर कांग्रेस पार्टी केंद्र में सरकार बनाती है तो राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसा करेगी। कांग्रेस नेता ने कहा, अगर यह पता ही नहीं है कि किसकी आबादी कितनी है, तो हम भागीदारी के बारे में कैसे बात करेंगे।

कांग्रेस कराएगी जातीय जनगणना
राहुल गांधी ने कहा कि अगर हम अधिकारों की, भागीदारी की बात कर रहे हैं तो हमें यह तो पता लगाना ही पड़ेगा कि कितने लोग किस जाति, समाज के हैं। इसको हम जाति जनगणना कहते हैं, जाति जनगणना देश का एक्स-रे है। यह करवाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में आती है तो राज्य में जाति जनगणना कराई जाएगी और अगर पार्टी केंद्र में सरकार बनाती है तो राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसा करेगी।

अगर राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में आती है तो प्रदेश में जाति जनगणना कराएगी और अगर कांग्रेस पार्टी केंद्र में सरकार बनाती है तो राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसा करेगी। कांग्रेस नेता ने कहा, अगर यह पता ही नहीं है कि किसकी आबादी कितनी है, तो हम भागीदारी के बारे में कैसे बात करेंगे।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बीजेपी बनाम कांग्रेस का घोषणापत्र, महिला-किसान और दुकानदारो से वादा करने में किसने मारी बाजी?

जल, जमीन व जंगल पर हम दिलवाएंगे हक
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा, जब तक कांग्रेस पार्टी है, तब तक आदिवासियों के अधिकारों की हम रक्षा करेंगे। आदिवासियों के साथ खड़े होकर हम आपके बच्चों को शिक्षा दिलवाएंगे, आपको निः शुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा दिलाएंगे और आपका जल, जमीन व जंगल पर जो हक बनता है, हम वह आपको दिलवाएंगे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Manifesto of BJP vs Congress in Rajasthan, who won in making promises to women, farmers and shopkeepers?

राजस्थान में बीजेपी बनाम कांग्रेस का घोषणापत्र, महिला-किसान और दुकानदारो से वादा करने में किसने मारी बाजी?

Will BJP's Ajit Mehta be able to give competition to Sachin Pilot on Tonk pitch?

Ground Report – टोंक की पिच पर सचिन पायलट को क्या टक्कर दे पाएगें BJP के अजीत मेहता