जहाजपुर कोटड़ी की 36 कौम की जनता की सेवा मेरा लक्ष्य- धीरज गुर्जर
Rajasthan Elections: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी (National General Secretary of Congress Priyanka Gandhi) ने सोमवार को जहाजपुर पण्डेर में कांग्रेस प्रत्याशी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के समर्थन में विशाल जनसभा (Huge public meeting in support of Dheeraj Gurjar) को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन की शुरुआत प्रियंका गाँधी ने कोटड़ी चारभुजा नाथ की जय से की और गोपाष्टमी के पर्व पर गौमाता की सेवा को सच्ची सेवा बताया। अपने सम्बोधन में प्रियंका गाँधी ने धीरज गुर्जर को सच्चा हीरा बताते हुये कहा कि धीरज गुर्जर बहुत धार्मिक व संघर्षशील व्यक्ति है। प्रियंका गाँधी ने कहा कि जब मुझे कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया तो मेरे भाई राहुल गाँधी ने मुझसे कहा कि तुम्हे मै धीरज गुर्जर के रूप में एक हीरा सौप रहा हूँ धीरज गुर्जर वास्तव में ही हीरा साबित हुये है।
भाजपा सिर्फ धर्म की राजनीति करती है लेकिन एक नेता का कोई धर्म नहीं होता। वह 36 कौम का नेता होता है। ये लोग झूठे वादे, झूठे दिखावे पर जोर देते हैं जबकि प्रदेश की गहलोत सरकार ने जो वादे किए उन्हें पूरा किया है। आने वाला चुनाव हम सात गारंटी के बल पर लड़ रहे हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जनता से संकल्प लिया कि भाजपा को भगाना है राजस्थान को बचाना है। प्रियंका आज भीलवाड़ा जिले में जहाजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी धीरज गुर्जर के समर्थन में पंडेर में सभा को संबोधित करने आई थी।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने लम्पी बीमारी में पशुपालकों को 40 हजार रुपए मुआवजा राशि दी। राजस्थान में यदि सरकार वापस आती है पशुपालकों से गोबर खरीद कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जाएगा। गांधी ने गहलोत सरकार की महत्वपूर्ण चिरंजीवी योजना, निशुल्क पानी, बिजली और शिक्षा के विषय में भी चर्चा की। प्रियंका ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने जो काम किए हैं या जो सात गारंटी हम दे रहे हैं उन्हें याद रखें क्योंकि हम काम करने में विश्वास रखते हैं , झूठे वादे करने में नहीं । सोच समझकर विवेक के साथ आने वाली 25 तारीख को मतदान करें और जो नेता धर्म की बात कर कर वोट मांगते हैं उनसे पूछे कि उन्होंने आपके लिए किया क्या है।
नवरात्रा में पानी भी नहीं पीते है धीरज
प्रियंका गाँधी ने कहा कि धीरज गुर्जर नवरात्रा के व्रत रखते थे तो उनके साथ मैंने भी व्रत रखें मैं तो फलाहार कर लेती थी लेकिन धीरज गुर्जर नवरात्रा मे पानी भी नही पीते थे। प्रियंका गाँधी ने कहा कि धीरज गुर्जर के मन मे गरीबो के प्रति पीड़ा है। प्रियंका गाँधी ने राजस्थान सरकार की उपलब्धियां बताते हुये जहाजपुर कोटड़ी की जनता से धीरज गुर्जर को भारी बहुमत से विधायक बनाने का आव्हान किया।

धीरज जुझारू नेता – पायलट
इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि धीरज गुर्जर जहाजपुर की जनता के लिये बहुत जुझारू नेता है इनके मन मे जनसेवा का जज्बा है। पायलट ने कहा कि धीरज गुर्जर छात्र राजनीति से ही बहुत संघर्षशील रहे है। धर्म की राजनीति करने वालों से बचकर आपके और आपके बच्चों के भविष्य के लिए काम करने वाले नेता को चुने।
जहाजपुर से कांग्रेस विधायक प्रत्याशी धीरज गुर्जर ने कहा कि जहाजपुर की 36 कौम की जनता की सेवा ही उनका लक्ष्य है। धीरज गुर्जर ने भावुक होकर कहा कि मेरी मां ने मुझे धीरज बनाकर जन्म दिया था लेकिन आप जहाजपुर कोटड़ी की जनता हो जिसने मुझे विधायक धीरज गुर्जर बनाया।
यह भी पढ़ें: चाय से चिकन तक महंगाई हुई बेकाबू , गैस के दाम मे 100% का उछाल, पाकिस्तान का हुआ बेहाल
सभा मे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजस्थान के सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, राष्ट्रीय सचिव चेतन चौहान, तौकीर आलम, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, मांडलगढ़ से प्रत्याशी विवेक धाकड़, शाहपुरा से प्रत्याशी नरेंद्र रेगर, भीलवाड़ा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह आमलदा, राजस्थान बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन कुणाल ओझा ने किया।