अजमेर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शुक्रवार को अजमेर, नसीराबाद और विजयनगर (Ajmer, Nasirabad and Vijaynagar) में आयोजित सभाओं में कांग्रेस पर जमकर हमला (Fierce attacks on Congress in meetings) बौला। उन्होंने लाल डायरी का जिक्र कर तंज कसते हुए कहा (Referring to Lal Diary he said sarcastically) कि कुछ लोग लाल कलर का स्वेटर, जर्सी पहनकर सभा में आए हैं। लेकिन गहलोत साहब की सभा में लाल स्वेटर पहन कर मत चले जाना, नहीं तो सांड जैसे लाल रंग देखकर दौड़ता है, वैसे ही गहलोत साहब दौड़ पड़ेंगे। इस दौरान अमित शाह ने लाल डायरी को लेकर विजयनगर में आयोजित सभा में कांग्रेस को जमकर घेरा है।
अमित शाह ने विजयनगर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा के दौरान गहलोत सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने लाल डायरी को लेकर गहलोत सरकार पर जमकर हमले बोले। उन्होंने कहा कि आखिर लाल डायरी क्या है? लाल डायरी है, गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा। जिसमें अब तक जितने भी घोटाले हुए हैं, उनका सारा हिसाब है। उन्होंने राजस्थान में आजादी के बाद अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार गहलोत सरकार को बताया। उन्होंने हमला करते हुए कहा कि गहलोत जी शर्म करो! सचिवालय के कमरे में दो करोड़ रुपए और सोना मिलता है। राशन में भी 1000 करोड़ का घोटाला किया। जो गरीब का राशन भी नहीं छोड़ते हैं। वो लोगों का क्या भला कर सकते हैं।
अमित शाह ने नसीराबाद में अपनी सभा में राहुल गांधी को लेकर जमकर निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवारवादी पार्टी है। केंद्र में सोनिया गांधी राहुल गांधी को लॉन्च करना चाहती है। 15 साल से राहुल को लॉन्च करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन वह रॉकेट उड़ता ही नहीं। वापस आ जाता है। ऐसे ही राजस्थान में अशोक गहलोत वैभव गहलोत को लॉन्च करना चाहते हैं। मैं तो कहता हूं, इनका लॉन्चिंग पैड ही खराब हो गया है।
डबल इंजन की सरकार बनाओं
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार देर शाम अजमेर में रोड शो के दौरान रथ से ही लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा लंबी बात नहीं करना चाहता हूं। मैं यहां के लोगों से पूछना चाहता हूं कि राजस्थान में इतने दंगे हुए क्या इसके बाद भी अजमेर सुरक्षित रह सकता है क्या, इतने पेपर लीक होने के बाद भी यहां के युवाओं का भविष्य सुरक्षित है क्या? माताएं और बहनें इतना अत्याचार के बाद भी सुरक्षित रह सकती हैं क्या? इस दौरान अमित शाह ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए अजमेर के लोगों को डबल इंजन की सरकार लाने और 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी को फिर से प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में गहलोत की 7 गारंटी बनाम पीएम मोदी की एक गारंटी, जाने किसका जनता पर सीधा असर?
शाह ने अजमेर में किया रोड शो
केंद्रीय गृहमंत्री नसीराबाद, विजयनगर की सभाओं को संबोधित करने के बाद देर शाम अजमेर पहुंचे। जहां उन्होंने रोड शो में हिस्सा लिया। इस दौरान बीजेपी की ओर से सजाए गए रथ पर अमित शाह सवार होकर लोगों का अभिवादन करते हुए चल रहे थे। रोड शो में अमित शाह के स्वागत के लिए एक दर्जन से अधिक स्वागत द्वार बनाए गए। इस दौरान अमित शाह के साथ भाजपा प्रत्याशी अनीता भदेल, वासुदेव देवनानी समेत भाजपा के नेता उपस्थित थे।