in

World Cup 2023 में कमाल दिखाने वाले मोहम्मद शमी ने कभी 3 बार सुसाइड के बारे में सोचा था

Mohammed Shami, who showed wonders in the World Cup 2023, never bowled 3 times.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के खिताब से टीम इंडिया (Team India) बस अब बस एक कदम दूर है। वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल(Semifinale) मैच में भारतीय टीम ने 70 रनों से न्यूजीलैंड को हरा कर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। बात करे मैच कि तो टीम इंडिया ने टॉस जितकर और पहले बैटिंग का फैसला लिया। बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में चार विकेट पर 397 रन बना डाले, जवाब में न्यूजीलैंड ने एक समय 32.1 ओवर तक दो विकेट पर 220 रन बना लिए थे। मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे और इसी ओवर में शमी ने दो विकेट झटके, जिससे न्यूजीलैंड पूरी तरह से बैकफुट पर चला गया।

कीवी टीम 48.5 ओवर में 327 रनों पर ऑलआउट हो गई, शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर सात विकेट चटकाए। इसके साथ ही शमी ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटका भी दिए हैं। शमी का क्रिकेटिंग सफर किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। उनके क्रिकेटिंग करियर में काफी ज्यादा ट्विस्ट और टर्न रहे हैं। शमी खुद बता चुके हैं कि जीवन में एक समय वह इतना ज्यादा परेशान हो चुके थे कि एक नहीं बल्कि तीन बार उन्होंने सुसाइड करने के बारे में सोचा था।

वर्ल्ड कप 2023 (Worldcup 2023)के लिए शमी वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा तो थे, लेकिन शुरुआती मैचों में उन्हें प्लेइंग ग्प् में जगह नहीं मिलाी। हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) के चोटिल होने के बाद भारतीय शमी को प्लेइंग ग्प् में आने का मौका मिला और इसके बाद से उन्होंने जो तबाही मचाई है, उसे सबने देखा है। कोविड के दौरान रोहित शर्मा (Rohit sharma)के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर शमी ने खुलकर बात की थी।

शमी ने तब बताया था कि पर्सनल लाइफ में परेशान होने के बाद उन्होंने तीन बार सुसाइड के बारे में सोचा था। शमी ने बताया कि 2015 का साल उनके लिए सबसे मुश्किल था, ऑस्ट्रेलिया मे हुए वर्ल्ड कप में चोटिल होने के बाद शमी को करीब 18 महीने क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। शमी ने कहा था, श्जब मैंने वापस खेलना शुरू किया, तो मेरी निजी जिंदगी में दिक्कतें चल रही थीं। मुझे लगता है कि अगर मेरे परिवार ने मुझे सपोर्ट नहीं किया होता, तो मैं यहां तक पहुंच भी नहीं पाता, मैंने तीन बार सुसाइड के बारे में सोचा था।श्

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Congress's 7 Guarantee Yatra today, in Keshoraipatan, Bundi and Hindoli, preparations in full swing

कांग्रेस की 7 गारंटी यात्रा आज, केशोरायपाटन, बूंदी और हिंडोली में, तैयारियां जोरो पर

A huge crowd gathered in the 7 Guarantee Yatra of Congress from Indragarh to Karwar, historical felicitation took place in Sumerganjmandi.

इंद्रगढ़ से करवर तक कांग्रेस की 7 गारंटी यात्रा में उमड़ा अपार जनसमुह,सुमेरगंजमंडी में हुआ ऐतिहासिक अभिनंदन