बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव (Bigg Boss OTT 2 winner Elvish Yadav)इन दिनो विवादो मे बने हुए है। एल्विश का नाम नोएडा मे चल रहे सांपों के जहर की तस्करी मे आने के बाद मुश्किलो मे फंसे हुए है। इस मामले मे नोएडा पुलिस (Noida Police)ने एल्विश से पूछताछ भी की थी। एल्विश ने सुपरस्टार सलमान खान(Salman khan) के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन मे कुछ लिख है। एल्विश को पिछले हफ्ते आए बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार एपिसोड मे देखा गया था।
भोजपुरी एक्ट्रेस मनीषा रानी के साथ पहुंचे थे। दोनो ने अपने नए गाने बोलेरो के म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन करने गए थे। दोनो ने डांस कर सलमान के साथ खूब मस्ती की थी। इसी एपिसोड दौरान सलमान संग ली गई फोटोे एल्विश ने शेयर किया। एल्विश और सलमान खान साथ स्माइल करते हुए खड़े पोज कर रहे है। हालांकि तस्वीर के साथ लिखा एल्विश का मैसेज काफी अजीब है।
एल्विश(Elvish yadav) ने कैप्शन में लिखा, वक्त अजीब चीज है इसके साथ ढल गए तुम भी बहुत करीब थे अब बहुत बदल गए (Time is a strange thing, you adapted to it, you were also very close, now you have changed a lot.)। एल्विश अपने इस कैप्शन से किस ओर इशारा कर रहे है। इस फोटो को यूजर्स का मिक्स रिएक्शन मिल रहा है। पोस्ट के कमेंट सेक्शन मे सलमान और एल्विश के फॉलोअर्स आ गए है। सलमान के फैंस का कहना है सुपरस्टार के सामने कोई कुछ नही। एल्विश के फैंस भी उनके लिए ऐसा कुछ कह रहे है। कुछ यूजर्स का कहना है एल्विश ने सलमान को अपने यूट्यूब वीडियोज मे काफी बाते सुनाई। अब वो यह सब कर रहे है। सांप कांड की बात करे तो नोएडा के सेक्टर 49 मे एक रेड के दौरान सांप और उनका जहर बरामद किया गया था।