in ,

Rajasthan – BJP ने जारी कि प्रत्याशियों के नामों कि एक और लिस्ट

Rajasthan - BJP ने जारी कि प्रत्याशियों के नामों कि एक और लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की केंद्रीय चुनाव समिति ने रविवार 5 नवंबर को राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 (assembly elections 2023) को लेकर 15 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर की है। इस तरह पार्टी अब तक कुल 197 उम्मीदवारों के नामों कि घोषणा कर चुकी है। साथ ही BJP ने 2 सीटों पर अपने उम्मीदवार बदले हैं। कोलायत और बारां अटरू पर उम्मीदवार बदले गए हैं। बता दे कि अभी BJP पार्टी ने बाड़मेर, पचपदरा और बाड़ी सीट से उम्मीदवार की घोषणा नही की है।

बता दे कि पांचवीं सूची में अभी तक कुल 15 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। जिनमें से शाहपुरा से उपेन यादव (upen yadav) को टिकट दिया गया है। उपेन लंबे समय से राज्य में बेरोजगार युवाओं के मुद्दों पर आंदोलन करते नजर आए हैं। जबकि सिविल लाइंस से गोपाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। लेकिन गोपाल शर्मा सांगानेर से टिकट चाहते थे। वहीं कांग्रेस छोड BJP में शामिल हुए जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल को भी टिकट नहीं मिला है। वे पिछले दिनों भाजपा में शामिल हुई थीं।

बता दे कि पांचवी सूची में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के एक और करीबी अशोक परनामी को आदर्श नगर से टिकट नहीं मिला। उनकी जगह पार्टी ने रवि नैय्यर को उम्मीदवार बनाया है। जबकि वहीं कोटा उत्तर से वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के करीबी प्रह्लाद गुंजल (Prahlad Gunjal) को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की सारिका सिंह बारां अटरू से उम्मीदवारी कि थीं, लेकिन अब उनकी जगह राधेश्याम बैरवा को टिकट दिया गया है। इसका कारण रहा कि सारिका सिंह की जाति राजस्थान में अनुसूचित जाति की लिस्टेड में नहीं है, जबकि यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

पार्टी द्वारा घोषित की गई पांचवीं सूची में पहला नाम हनुमानगढ़ से अमित चौधरी का है, जबकि दूसरा नाम अंशुमान चौधरी का है, जिनें कोलायत से उम्मीदवार घोषित किया है। तीसरा नाम राजकुमार रिणवा का है, इन्हें सरदारशहर से प्रत्याशी बनाया गया है। आप यहां पुरी लिस्ट देख सकते हैं –

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

दिवाली पर सोना खरीदने का है प्लान तो याद रखे ये बातें

दिवाली पर सोना खरीदने का है प्लान तो याद रखे ये बातें

फ़िल्मी अंदाज में करवा चौथ मनाना पड़ा भारी, देखे वायरल विडियो

फ़िल्मी अंदाज में करवा चौथ मनाना पड़ा भारी, देखे वायरल विडियो