in , ,

BJP में थम नहीं रहा घमासान… टिकट कटने से नाराज इन नेताओं ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान,यूनुस खान का वीडियो वायरल

The fight is not stopping in BJP… Angered by the ticket being cut, these leaders announced to contest the elections as independent, Yunus Khan's video goes viral

राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ कांग्रेस में विरोध के स्वर लगातार तेज़ हो़ रहे हैं। वहीं, बीजेपी की तीसरी लिस्ट (BJP’s third list) आने के बाद टिकट कटने से कई नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान (Announcement to contest independent elections) कर दिया है। अलवर शहर विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल (Former BJP MLA Banwari Lal Singhal) ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। रामगढ़ से टिकट कटने से नाराज सुखवंत सिंह ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

बनवारी लाल सिंघल ने कहा कि अब सब्र का बांध टूट गया है, अलवर की जनता ने प्यार दिया है, अब उनके लिए निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा। पहली सूची में नाम नहीं आने पर मुझे उम्मीद थी कि रामगढ़ से टिकट मिलेगा, मगर, पार्टी ने मुझे रामगढ़ से भी टिकट नहीं दिया। पार्टी ने 178 में से अग्रवाल समाज को केवल एक टिकट दिया है, समाज में इसको लेकर गुस्सा है।

उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी को नहीं छोड़ा, पार्टी ने मुझे छोड़ दिया है, मैं पार्टी के विरोध में चुनाव प्रचार नहीं करूंगा। मैं खुद के लिए वोट मांगूंगा और चुनाव जीतकर पार्टी के साथ रहूंगा। मेरी विचारधारा हिंदूवादी है, मैं गौ-रक्षक हूं, मैं पार्टी के खिलाफ नहीं जा सकता, मगर पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया इसलिए मजबूरी में मुझे निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ रहा है।

सुखवंत ने भी किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान
दूसरी तरफ रामगढ़ विधानसभा सीट से पार्टी ने सुखवंत सिंह का टिकट काटकर ज्ञानदेव आहूजा के भतीजे जय आहूजा को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में सुखवंत सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान (Sukhwant Singh announced to contest elections as an independent) किया है। उन्होंने कहा कि 5 साल तक मैंने क्षेत्र में काम किया, क्षेत्र के लोग चुनाव लड़ने की अपील कर रहे हैं। इसलिए निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सभा कर लोगों से समर्थन मांगा।

बता दें कि दो दिन पहले कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए दर्शन सिंह गुर्जर को करौली, सुभाष सुनील को खंडेला से प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसी तरह से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दल से बीजेपी में शामिल हुए रेवंतराम को खींवसर से और उदय लाल डांगी को वल्लभनगर से बीजेपी ने टिकट दिया है।

वसुंधरा के नजदिकी यूनुस खान का वीडियो वायरल
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नंदलाल पूनिया की पुत्रवधू सुमित्रा पूनिया को सादुलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है, ऐसे में विरोध देखने को मिल रहा है। विरोध के चलते कुछ नेता तीसरे दल का दामन थामने की तैयारी में है। वहीं वसुंधरा के नजदिकी यूनुस खान का एक वीडियो वायरल (A video of Yunus Khan goes viral) हुआ है, इसमें उन्होंने डीडवाना में 4 नवंबर को जनसभा करने का ऐलान किया है।

उधर, नदबई सीट से पांच बार के विधायक राजा मानसिंह की बेटी कृष्ण का इस बार बीजेपी ने टिकट काट दिया है, वो नदबई से विधायक रही हैं। नगर से दो बार विधायक रही बीजेपी की महिला नेता अनीता सिंह गुर्जर का टिकट काट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: सवाई माधोपुर और देवली-उनियारा में खिलेगा कमल, मीणा-बैंसला के नामांकन में पहुंची दीया कुमारी

बीजेपी ने उनकी जगह पर जवाहर सिंह को टिकट दिया है, बयाना जिला अध्यक्ष की पत्नी का टिकट काटकर बयाना विधानसभा सीट पर बीजेपी जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल की पत्नी और पूर्व प्रत्याशी रितु बनावत को टिकट दिया गया है।. वैर से नए चेहरे पर दावं खेला गया है। पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोहली को टिकट दिया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Lotus will bloom in Sawai Madhopur and Deoli-Uniara, Diya Kumari reached nomination for Meena-Bainsla

सवाई माधोपुर और देवली-उनियारा में खिलेगा कमल, मीणा-बैंसला के नामांकन में पहुंची दीया कुमारी

नामांकन से पहले झालावाड़ में वसुंधरा राजे बौली- अब रिटायरमेंट का समय आ गया है

नामांकन से पहले झालावाड़ में वसुंधरा राजे बौली- अब रिटायरमेंट का समय आ गया है