in , ,

सवाई माधोपुर और देवली-उनियारा में खिलेगा कमल, मीणा-बैंसला के नामांकन में पहुंची दीया कुमारी

Lotus will bloom in Sawai Madhopur and Deoli-Uniara, Diya Kumari reached nomination for Meena-Bainsla

सवाईमाधोपुर। सांसद दीया कुमारी भाजपा प्रत्याशी डॉ किरोड़ीलाल मीणा की नामांकन रैली (Nomination rally of BJP candidate Dr. Kirodilal Meena) में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा वर्षों से जनता की सेवा करते आए हैं। जहां भी अन्याय हुआ है, वहां किरोड़ीलाल खड़े रहे हैं। सांसद दीया कुमारी (MP Diya Kumari) सवाई माधोपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉ किरोड़ीलाल मीणा की नामांकन रैली में शामिल होने पहुंची थी। इससे पहले उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा- यहां कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह सराहनीय है। सवाई माधोपुर आकर मुझे ऐसा लग रहा है जैसे अपने परिवार में आई हूं।

उन्होंने कहा कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा वर्षों से जनता की सेवा करते आए हैं। राजस्थान में जहां भी अन्याय हुआ है, वहां किरोड़ीलाल खड़े रहे। दीया कुमारी ने कहा कि मेरे कार्यकाल में यहां अभूतपूर्व विकास हुआ था। यातायात, चिकित्सा, शिक्षा, पानी या रोजगार से जुड़ा कोई भी काम हो, भाजपा के विधायक के नाते मैंने सजगता से किया।

जनसभा में पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित, पूर्व विधायक हंसराज शर्मा, प्रधान नरेन्द्र चौधरी, पूर्व प्रधान सूरजमल बैरवा, पूर्व प्रधान लल्लू लाल मीणा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश जैन, डॉ. भरत मधुरिम, पूर्व जिला महामंत्री अरविंद गौतम, पूर्व नगर परिषद सभापति कमलेश जेलिया, नीलकमल जैन, विशाल गुप्ता, मदन प्रजापत, मिट्ठू सिंह गुर्जर, महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा शर्मा, युवा मोर्चा पूर्व अध्यक्ष अनमोल तोमर आदि मंचासीन रहे।

दीया कुमारी देवली उनियारा में भाजपा प्रत्याशी विजय बैसला (BJP candidate Vijay Baisla in Deoli Uniara) के समर्थन में आयोजित जनसभा में भी शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। दीया ने कहा- कि राजस्थान में महिलाओं पर इतने अत्याचार होने के बावजूद कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व चुप रहा। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है। विश्व स्तर पर अपनी पहचान रखने वाले प्रदेश की अस्मिता को इस सरकार ने मिट्टी में मिला दिया है।

इस अवसर पर सांसद सुखबीर जौनपुरिया, सांसद रमेश बिधुड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल, जिला अध्यक्ष राजेंद्र पराणा, विधायक कन्हैया लाल चौधरी, टोंक भाजपा प्रत्याशी अजीत सिंह मेहता, जिला प्रमुख सरोज बंसल, पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर, पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर लाल ठाडा, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश जिंदल, प्रधान शकुंतला देवी, पूर्व प्रधान कैलाश चतुर्वेदी, पूर्व चेयरमैन राकेश बढ़ाया, एडवोकेट सुरेंद्र धामी, ममता जाट, रेखा जैन, आर एस पठानिया, सभी पार्टी पदाधिकारी आदी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: बूंदी : भाजपा प्रत्याशी अशोक डोगरा ने शुभ मुहूर्त पर दाखिल किया नामांकन, जन आशीर्वाद जुलुस कल

देर शाम दीया कुमारी ने जयपुर स्थित राजपूत भवन में जयपुर के संस्थापक महाराजा सवाई जय सिंह जी द्वितीय की जयंती समारोह में शिरकत की और उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाराजा सवाई जय सिंह जी द्वितीय एक कूटनीतिज्ञ, कुशल योद्धा, संस्कृत और फारसी के प्रखंड विद्वान् होने के साथ ही गणित और ज्योतिषी के भी अच्छे ज्ञाता थे। उनके द्वारा किए गए कार्यों की ख्याति दुनिया के हर कोने में है। उनका बसाया जयपुर आज वर्ल्ड हेरिटेज सिटी है।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, खेल, सामाजिक कार्य, उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ वीरांगनाओं, भामाशाह, चिकित्सक एवं अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान श्री राजपूत सभा के कार्यकारी अध्यक्ष राम सिंह चन्दलाई, उपाध्यक्ष प्रताप सिंह राणावत, संगठन मंत्री धीर सिंह शेखावत, सहमंत्री मोहन सिंह बगड़, भवानी निकेतन शिक्षा समिति के सचिव गुलाब सिंह, क्षत्रिय युवक संघ से महावीर सिंह सरवड़ी एवं राजपूत सभा के सभी जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, तहसील अध्यक्ष एवं तहसील महामंत्री उपस्थित रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Bundi: BJP candidate Ashok Dogra filed nomination at auspicious time, Jan Ashirwad procession tomorrow

बूंदी : भाजपा प्रत्याशी अशोक डोगरा ने शुभ मुहूर्त पर दाखिल किया नामांकन, जन आशीर्वाद जुलुस कल

The fight is not stopping in BJP… Angered by the ticket being cut, these leaders announced to contest the elections as independent, Yunus Khan's video goes viral

BJP में थम नहीं रहा घमासान… टिकट कटने से नाराज इन नेताओं ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान,यूनुस खान का वीडियो वायरल