कोटा। BJP के नेता और पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत ने 1 नवंबर को नामांकन पर्चा दाखिल करने की घोषणा (Announcement of filing nomination forms on November 1) की है। हालांकि, लाडपुरा सीट पर भाजपा की तरफ से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन राजावत का मानना है कि इस बार पार्टी उन्हें फिर से मौका देगी। इसकी घोषणा उन्होने रविवार को कार्यकर्ताओं के बीच एक बैठक के दौरान की।
भवानी सिंह राजावत (Bhavani Singh Rajawat) ने कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि उन्हें आलाकमान पर पूरा भरोसा है वो जन भावनाओं का आदर करते हुए न्याय करेंगे। पूर्व विधायक ने अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच घोषणा करते हुए कहा कि लाडपुरा विधानसभा (Ladpura Assembly) क्षेत्र की जनता की भावनाओं का आदर करते हुए वो अपना नामांकन भर रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह जीवन का आखिरी समय है।
यह भी पढ़ें: राड़ी के बालाजी की पूजा, शाहनवाज की पेन से दस्तख्त… वसुंधरा राजे 4 नवंबर को करेंगी पर्चा दाखिल
ताकत दिखानी पडे़गी। नामाकंन रैली में बड़ी संख्या में आना है अभी ही बसों की संख्या बता दो। ऐसा नहीं हो कि एक-दो बसों में आ जाओ। इससे पहले राजावत पार्टी से टिकट नहीं मिलने की स्थिति में निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा था कि उन्हें पार्टी पर भरोसा है।