उदयपुर। राजस्थान के पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर ईडी की छापामारी के बाद (After ED raid) अब गहलोत सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के घर पर IT छापामारी (IT raid at the house of Cooperative Minister Udaylal Anjana) से प्रदेश की सियासत का पारा चढ़ा हुआ है, आंजना के घर पर आयकर विभाग ने छापामारी की है। आंजना के दो ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए हैं। छापे की यह कार्रवाई मुंबई की ईगल इंफ्रा कंपनी से जुड़ी हुई है, उसके साथ आंजना की दो कंपनियां काम करती हैं। आयकर विभाग की 6 टीमो ने यह छापेमारी की है।
सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने मंत्री उदयलाल आंजना की दो कंपनियों पर छापे मारे हैं। इनमें मुंबई आयकर विभाग के अधिकारी उनके उदयपुर स्थित दो ठिकानों पर जांच कर रहे हैं। इनमें आंजना की कंपनी नासिक स्पिनर्स और चेतक इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच की जा रही है। इन दोनों कंपनियों के मुंबई की ईगल इंफ्रा कंपनी से तार जुड़े हुए हैं। मुंबई आयकर विभाग ने ईगल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी पर छापे मारे हैं। ईगल इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ मंत्री उदयलाल की कंपनी काम कर रही है। ईगल इंफ्रास्ट्रक्चर के कामकाज की आयकर विभाग की ओर से जांच की जा रही है। ईगल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी रोड कंस्ट्रक्शन सहित अन्य क्षेत्रों में काम करती है। आयकर विभाग ने ईगल इंफ्रास्ट्रक्चर के देशभर में कई ठिकानों पर छापे मारे हैं। उसी कड़ी में आंजना की कंपनियों की जांच हो रही है।
आंजना चित्तौड़गढ़ की निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार से विधायक हैं, आंजना सहकारिता विभाग के मंत्री हैं। इस बार भी कांग्रेस ने उनको निम्बाहेड़ा से ही प्रत्याशी बनाया है। आंजना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री हैं। वे राजस्थान के मेवाड़ इलाके में कांग्रेस का बड़ा चेहरा हैं। आंजना के घर छापामारी की सूचना के बाद कांग्रेस खेमा आक्रामक मूड में आ गया है और उसने बीजेपी और केन्द्र सरकार पर ईडी तथा आईटी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
आंजना के घर छापामारी की सूचना उदयपुर शहर और प्रदेश में आग की तरह सोशल मीडिया (Social media) में छा गई। बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कांग्रेस के आरोपों को निराधार बताया है। वहीं राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ तय कर रहे हैं छापामारी, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। छापामारी से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस की चौथी सूची का काउंटडाउन, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में होगा शेष105 सीटों पर मंथन
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही ईडी ने पेपर लीक केस को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के कई ठिकानों पर छापमारी की थी, ईडी की इस कार्रवाई से प्रदेश में सियासी बवाल आ गया था, ईडी ने डोटासरा के जयपुर और सीकर ठिकानों पर दबिश दी थी। उसके बाद इस मामले को लेकर डोटासरा समेत सीएम अशोक गहलोत, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और अन्य कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया था कि बीजेपी विधानसभा चुनाव की संभावित हार को देखकर बौखला गई है। इसलिए वह ईडी और आईटी को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है।