हिंदूओं के पूज्य देवता हनुमान जी (Hanumanji, the revered god of Hindus) के वेश में एक ड्रोन का वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video On Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। दरअसल, इस वीडियो में जिसे भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में फिल्माया गया था, लोगों द्वारा आकाश में ड्रोन छोड़ने का अद्भुत दृश्य दिखाया गया है, जिससे भगवान हनुमान की पौराणिक उड़ानों (Mythological flights of Lord Hanuman) की याद ताजा हो जाती है। हनुमान जी वाले इस ड्रोन को उड़ते देख ऐसा लग रहा है मानो बजरंगबली जी सच में हवा में उड़ रहे हो।
जानकारी के अनुसार वीडियो मूल रूप से इंस्टाग्राम पर विनाल गुप्ता द्वारा पोस्ट किया गया था, जो एक फोटोग्राफर (Photographer) हैं जो छत्तीसगढ़ के शहर अंबिकापुर की मनमोहक झलकियां शेयर करने के लिए जाने जाते हैं।
पडताल में पाया गया कि यह अद्भुत दृश्य अक्टूबर में आयोजित दशहरा समारोह (Dussehra celebrations) के दौरान कैप्चर किया गया था, इसमें ड्रोन को दिखाया गया है। जिसे हनुमान जी की दिव्य आकृति के अनुसार आकार दिया गया है, जो आकाश में खूबसूरती से उड़ रहा है, जैसे कि नीचे के लोगों को आशीर्वाद दे रहा हो।
बता दे कि यह पहली बार नहीं है जब किसी ने प्रौद्योगिकी के साथ धर्म और विश्वास को जोड़ना चाहा हो। इससे पहले भी पहले, एक और हनुमान ड्रोन (Hanuman drone) का ऐसा ही अद्भुत नजारा लुधियाना के आसमान में भी दिखा था।