CM Ashok Gehlot will give 5 new guarantees .कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने तीसरी लिस्ट जारी करने के साथ ही अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) आज 5 नई गारंटियों का ऐलान करने वाली हैं। दोपहर 12ः30 सीएम गहलोत (CM Gehlot) एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इस संबंध में ऐलान किया। हालांकि पार्टी इससे पहले दो गारंटी का ऐलान कर चुकी है। पार्टी ने कहा है कि सीएम गहलोत (CM Gehlot), प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा (sukhjinder randhawa) और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजस्थान वासियों को 5 नई गारंटी देंगे।
रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने झुंझुनू में प्रियंका गांधी की सभा में दो गारंटियों का ऐलान किया था। इनमें पहली गारंटी के तहत सीएम गहलोत ने ऐलान किया था कि सरकार परिवार की महिला मुखिया को प्रत्येक वर्ष 10000 रुपए सरकार देगी, जबकि दूसरी गारंटी में सीएम ने कहा था कि सरकार 1 करोड़ 5 लाख लोगों 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर देगी।
बता दे कि कल पूरे दिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) एवं निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई हुई। इस पर सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, 25 अक्टूबर को राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस गारंटियां लांच की, 26 अक्टूबर को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहां म्क् की रेड पड़ गई और मेरे बेटे वैभव गहलोत को म्क् में हाज़िर होने का समन किया गया।
देखे Video – सांप कि जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी ने दिया CPR, मुंह सटाकर दी Life!
सोशल मीडिया साइट एक्स (X) में किए ट्वीट में सीएम गहलोत (CM Gehlot) ने बताया कि, अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूं कि राजस्थान के अंदर म्क् की रेड रोज़ इसलिए हो रही है, क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके।
गौर करने वाली बात यह है कि घर की मुखिया महिला को 10 हजार रुपए सलाना एवं सभी तरह के घरेलू गैस उपभोक्ताओं को 500 रुपए में सिलिंडर देने का ऐलान कांग्रेस पहले ही कर चुकी है। वहीं अब इन्हीं 7 गारंटियों के सहारे चुनाव में जाएगी और जनता से वोट मांगेंगी। सीएम अशोक गहलोत (CM Gehlot) 5 नई गांरटियों को लेकर आज दोपहर 12ः30 बजे प्रेसवार्ता करेंगे।