जयपुर। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर 2023 को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। इसके लिए भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी सूची का काउंटडाउन शुरू हो गया है! कांग्रेस की पहली और भाजपा की दूसरी सूची जारी होनी है। जिसको लेकर नेता और समर्थक बैसब्री से इंतजार कर रहे है। आजकल में दोनों ही दलों की सूचियां जारी होगी। दोनों ही दलों का बेसिक होमवर्क पूरा हो चुका है। प्रमुख नेताओं ने अपना होमवर्क पूरा स्क्रीनिंग कमेटी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। स्क्रीनिंग कमेटी (Screening committee) में भी होमवर्क पर चर्चा हो चुकी है।
अब दोनों ही दलों के बड़े नेता कोषाध्यक्षों के पास पहुंच रहे हैं, बड़े नेता चुनाव प्रबंधन के इंतजामों पर चर्चा करने कोषाध्यक्षों के पास पहुंच रहे हैं। हेलीकॉप्टर किराये पर बुक करने, चुनाव प्रचार सामग्री छपवाने, मीडिया हाउसेस को विज्ञापन देने आदि पर चर्चा हो रही है। इसके साथ ही स्टार प्रचारकों की सूची फाइनल करने और उनकी सभाओं की तिथियां फाइनल करने पर मंथन हो रहा है।
वहीं आपको बता दें कि कांग्रेस आज दौसा के सिकराय में होने वाली प्रियंका गांधी की सभा के बाद ही टिकटों की घोषणा कर सकती है। दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान के उम्मीदवारों की पहली सूची के नामों पर फैसला हो चुका है। कुछ नामों पर राहुल गांधी ने फिर से विचार करने को कहा है। हालांकि, बिना विवाद वाली सीटों पर उम्मीदवार तय हो गए हैं। वहीं अगर भाजपा की बात करें तो भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद दूसरी सूची का हर किसी को इंतजार है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan कांग्रेस में बड़ा उलटफेर, CM Gehlot के करीबी विधायकों का कट सकता है टिकेट
कांग्रेस की पहली सूची के बाद भाजपा की दूसरी सूची आने की संभावना
वहीं सूत्रों के मुताबिक राजस्थान भाजपा के 60 मौजूदा विधायकों की टिकट पक्की होने की भी जानकारी सामने आ रही है। हालांकि कुछ नामों पर तलवार लटकी है, इन सभी भाजपा विधायकों के टिकट को होल्ड (Hold the tickets of BJP MLAs) पर रखा गया है! आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शुक्रवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश और तेलंगाना के उम्मीदवारों पर मंथन होगा। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक के बाद पार्टी किसी भी दिन राजस्थान की दूसरी सूची जारी कर सकती है। हालांकि, पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि कांग्रेस की पहली सूची के बाद भाजपा दूसरी सूची जारी कर सकती है।