भीलवाड़ा। राजस्थान के शाहपुरा के बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के कासोरिया ग्राम पंचायत के विजयपुर ग्राम से सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला दो भाइयों से जुड़ा है, जब छोटे भाई की पत्नी के पीहर पक्ष के लोगों ने बड़े भाई की पत्नी के साथ बाथरूम में नहाने के दौरान नग्न अवस्था जमकर मारपीट (Brother’s wife brutally beaten while bathing in bathroom while naked) की और उसे डायन (Witch) भी बताया।
मारपीट करने वालों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है। महिला का जिस्म बुरी तरह से छलनी हो गया। वहीं, मारपीट से महिला की आंख बाहर निकल गई। एक पड़ोसी ने महिला के बचाव के लिए घटना का वीडियो बना लिया।
इस पर हमलावरों ने वीडियो बनाने वाले के साथ भी मारपीट करने की कोशिश की। उक्त घटना गुसाई समाज के परिवार में हुई है। बताया गया की देवरानी और जेठानी के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, तो देवरानी ने अपने पीहर खामोर के परिजनों को इस बारे में बताया, जिसके बाद देवरानी के पीहर वाले एक महिला सहित तीन व्यक्ति दिनदहाड़े घर में घुस गए और उसकी जेठानी के साथ लकड़ियों और जूते से मारपीट की।
यह भी पढ़े: युवती ने युवक के साथ किया सेक्स, मां ने देखा तो फिर कर दिया कत्ल, मर्डर की वजह जान पुलिस भी हैरान
बताया जा रहा है कि अगर वीडियो नहीं बन रहा होता तो महिला की जान भी जा सकती थी, महिला से जब मारपीट हुई तब वह स्नान कर रही थी और निर्वस्त्र थी। आरोपियों ने वीडियो वायरल ना करने और पुलिस वालों को मामले के बारे में नहीं बताने की धमकी दी। इस दौरान गांव के लोग भी महिला का बचाव करने के लिए नहीं आए। हालांकि घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ हो गई थी। उसके बाद रायला पुलिस वहां पहुंची, रायला पुलिस ने भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार के लिए महिला को भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।