in , ,

Airtel Tariffs Plan: जियो के बाद अब एयरटेल ने दिया यूजर्स को झटका, जारी हुए नए टैरिफ प्लान

Airtel Tariff Hike : जुलाई महीने में आपका खर्चा बढ़ने वाला है, जियो के बाद अब एयरटेल ने नए मोबाइल टैरिफ प्लान (Airtel new mobile tariff plan) की लिस्ट जारी कर दी है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। नई कीमतें 3 जुलाई 2024 से लागू हो जाएंगी। इसके बाद आपको फोन का रिचार्ज करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि नई कीमतें भारती हेक्साकॉम लिमिटेड सर्कल सहित सभी सर्कल पर लागू होंगी। कस्टमर के बजट को ध्यान में रखते हुए हमने एंट्री लेवल रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 70P की बढ़ोतरी की है, ताकि उपभोक्ताओं पर भार ना पड़े। सभी एयरटेल प्लान के लिए नए टैरिफ कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। यूजर्स वहां जाकर अपना पसंदीदा प्लान चुनकर रिचार्ज करवा सकते हैं।

कितना महंगा हुआ एयरटेल का प्रीपेड रिचार्ज
अनलिमिटेड वॉइस प्लान

179 वाले प्लान की कीमत अब 199 हो गई है।
455 वाले प्लान की कीमत अब 509 हो गई है।
1799 वाले प्लान की कीमत अब 1999 हो गई है।

डेली डेटा प्लान्स
265 वाले प्लान की कीमत अब 299 हो गई है।
299 वाले प्लान की कीमत अब 349 हो गई है।
359 वाले प्लान की कीमत अब 409 हो गई है।
399 वाले प्लान की कीमत अब 449 हो गई है।
479 वाले प्लान की कीमत अब 579 हो गई है।
549 वाले प्लान की कीमत अब 649 हो गई है।
719 वाले प्लान की कीमत अब 859 हो गई है।
839 वाले प्लान की कीमत अब 979 हो गई है।
2999 वाले प्लान की कीमत अब 3599 हो गई है।

डेटा एड-ऑन्स
19 वाले प्लान की कीमत अब 22 हो गई है।
29 वाले प्लान की कीमत अब 33 हो गई है।
65 वाले प्लान की कीमत अब 77 हो गई है।

यह भी पढ़े :  Jio का रिचार्ज हुआ महंगा, 2GB वाले 299 के मंथली प्लान के लिए अब चुकाने होंगे 349 रुपए

कितना महंगा हुआ एयरटेल का पोस्टपेड रिचार्ज
399 वाले प्लान की कीमत अब 349 हो गई है।
499 वाले प्लान की कीमत अब 549 हो गई है।
599 वाले प्लान की कीमत अब 699 हो गई है।
999 वाले प्लान की कीमत अब 1199 हो गई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Bundi Crime News, धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

राजस्थान में CBI का बड़ा एक्शन, NEET परीक्षा फर्जीवा़ड़े में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के 10 स्टूूडेन्ट लिप्त