टोंक, (चेतन वर्मा)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने गुरुवार को झुंझुनू से आयोजित राज्य स्तरीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को अभिवृद्धित राशि के सीधे हस्तांतरण कार्यक्रम में एक बटन से पूरे प्रदेश के 88 लाख लाभार्थियों के खातों में 1 हजार 37 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित (An amount of Rs 1,37 crore transferred to the accounts of 88 lakh beneficiaries through DBT) की। इसमें टोंक जिले के 2 लाख 11 हजार लाभार्थियों को 24 करोड़ 77 लाख रूपये से अधिक की सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई।
समारोह में लाभार्थियों के साथ मुख्यमंत्री ने सीधे संवाद किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 15 प्रतिशत राशि बढ़ाने का फैसला लिया था। पहले यह राशि एक हजार रुपये थी अब बढ़कर 1150 हो गई है। कार्यक्रम से टोंक के कृषि ऑडिटोरियम से करीब 600 से अधिक लाभार्थी सीधे जुड़े रहे। जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत स्तर भी लाभार्थी कार्यक्रम से जुड़े।
यह भी पढ़े : Jio का रिचार्ज हुआ महंगा, 2GB वाले 299 के मंथली प्लान के लिए अब चुकाने होंगे 349 रुपए
कृषि ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में जिला प्रमुख सरोज बंसल, निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा, जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता, सीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक धर्मराज प्रतिहार, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नवल खान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी उपस्थित थे।