टोंक, (चेतन वर्मा)। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Chief Minister Bhajan Lal Sharma) रविवार, 30 जून को कृषि उपज मंडी टोंक में 65 लाख से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की बढ़ी हुई राशि उनके खातों में हस्तांतरण करेंगे। टोंक में प्रस्तावित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा (District Collector Dr. Soumya Jha) ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही यात्रा की आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पुलिस विभाग को यात्रा की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था व पार्किंग, सार्वजनिक निर्माण को हैलीपेड, सेफ हाउस, सुगम सड़क मार्ग, नगर परिषद को अग्निशमन, सफाई, मोबाइल शौचालय, चिकित्सा विभाग को एंबुलेंस एवं मेडिकल स्टॉफ की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, विद्युत विभाग को कार्यक्रम स्थल पर निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने के लिए कहा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेश चौधरी, एएसपी सरिता सिंह, सीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थेे।
यह भी पढ़े : राजस्थान के CM भजनलाल 88.44 लाख पेंशनर्स को देंगे सौगात, झुंझुनूं से करेंगे DBT
कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया
इससे पूर्व जिला कलक्टर ने कृषि उपज मंडी स्थित कार्यक्रम स्थल पर जाकर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने वीआईपी एवं आमजन के प्रवेश, पार्किंग, सेफ हाउस, डोम, स्टेज एवं हेलीपेड आदि का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारी की जानकारी लेकर बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।