टोंक। जिले के सोफिया पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने राजस्थान बोर्ड परीक्षा परिणाम में पुरे टोंक जिले में परचम लहराया हैं। विद्यालय की और से इस ख़ुशी के अवसर पर शहर में विजयी जुलूस निकाला गया। बोर्ड परिणाम में सफल रहे सभी छात्र छात्राओं का रेल लाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग उपाध्यक्ष अकबर खान और एडवोकेट फिरोज़ खान ने माला पहनाकर एवं साफा पहनाकर उन्हें बधाई दी और उन्हें पुरस्कृत किया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय की होनहार छात्रा इरम चमन ने 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हिन्दी माध्यम कला वर्ग में टोंक जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे जिले का नाम रोशन किया हैं। इसी विद्यालय की कक्षा बारहवी की एक अन्य छात्रा मेहरीन बानो ने भी 95.80 प्रतिशत व कक्षा दसवीं की छात्रा अंकिता गोडसे ने 91.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित पूरे टोंक जिले का नाम रोशन किया हैं।
यह भी पढ़े : Kudos International School : एक बार फिर कुडोस इंटरनेशनल स्कूल ने दिया उत्कृष्ट परिणाम
बोर्ड परीक्षा में विद्यालय की कक्षा बारहवी और दसवीं के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम पूरे जिले में गौरवान्वित किया हैं । विद्यालय के कक्षा बारहवी और दसवीं का परिणाम शत – प्रतिशत रहा हैं। विद्यालय निदेशक शब्बीर मियां नागौरी और रामसहाय सर, शक्ति सर ने भी इस अवसर पर सफल रहे सभी छात्र – छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।