in

पति को छोड़ खुशबू ने प्रेमी के साथ रहने की जताई इच्छा, 8 साल पहले स्कूल में हुआ था प्यार

टोंक, (चेतन वर्मा)। जिले में एक महिला अपने पति को चकमा देकर प्रेमी के साथ फरार (Woman escapes with her lover after dodging her husband) हो गई। इससे अंजान पति ने उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी कि 5 दिन बाद ही महिला अपने प्रेमी को लेकर कोतवाली थाना पहुंच गई। जहां महिला के बयान के बाद उसे प्रेमी के साथ भेज दिया गया।

महिला अपने पति के साथ जिला मुख्यालय पर पीटीईटी की परीक्षा देने आई थी। इस दौरान मौका पाकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के समरावता निवासी खुशबू मीणा (21) अपने पति रामावतार मीणा के साथ 9 जून को बाइक से टोंक में पीटीईटी की परीक्षा देने आई थी। उसके बाद वह वापस पति के साथ ससुराल लौट रही थी। इसी बीच उसने डिपो क्षेत्र में पानी पीने का बहाना बनाकर बाइक रुकवाई और पति को बाइक के साथ रोड के पास खड़ा कर अज्ञात स्थान पर चली गई। जहां पहले से ही प्लानिंग के तहत इंतजार कर रहे प्रेमी बलाराम मीणा (22) देवपुरा नगरफोर्ट निवासी के साथ भाग छूटी।

पति ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
करीब दस-पंद्रह मिनट तक ख़ुशबू नहीं आई तो रामावतार ने इधर- उधर तलाशा। उसे कॉल किया तो मोबाइल बंद बताया। काफी देर तक भी नहीं मिली तो रामावतार ने पूरा मामला परिजनों को बताया। फिर रामावतार ने परिजनों की राय से कोतवाली पहुंचकर पत्नी खुशबू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

प्रेमी के साथ पहुंची कोतवाली
इधर, पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी कि खुशबू अपने प्रेमी बलराम के साथ 14 जून को कोतवाली पहुंच गई। जहां उसने पुलिस से कहा कि वह अपने अपने प्रेमी के साथ पत्नी के रूप में रहना चाहती हैं। इसके बाद पुलिस ने खुशबू के पति रामावतार को बुलाया, तीनों को एक साथ बैठाकर बात करवाई। लेकिन खुशबू ने अपने पति और प्रेमी में से प्रेमी को चुना। इसके बाद पुलिस ने उसे प्रेमी के साथ भेज दिया। खुशबू और उसके प्रेमी बलराम के बीच करीब 10 साल पहले स्कूल में प्यार हुआ था।

प्रेमी की 2018 व प्रेमिका की 2020 में हुई थी शादी
नगरफोर्ट थाना क्षेत्र इटोलाई बिसनपुरा निवासी खुशबू की शादी 2020 में समरावता निवासी रामावतार मीणा के साथ हुई थी। शादी के बाद भी वह अपने प्रेमी को नहीं बुला पाई। जबकि उसके प्रेमी बलराम की शादी उससे दो साल पहले 2018 में ही हो गई थी, लेकिन उसने 4 साल पहले अपनी पत्नी को छोड़ दिया था। तब से वह अकेला ही था। दोनों ने घरवालों की मर्जी से शादी अलग-अलग जगह की थी, लेकिन दोनों ही अपने प्यार को भुला नहीं पाए।

साथ पढ़ते थे दोनों
पुलिस को दोनों प्रेमी- प्रेमिका ने बातचीत में बताया कि दोनों साथ में ही पढ़ते थे और उसी दौरान दोनों में नजदिकियां बढ़ी और वह प्रेम में बदल गया। विवाहित खुशबू मीणा का पीहर इटोलाई बिसनपुरा है और उसके प्रेमी बलराम मीणा का गांव देवपुरा है। यह गांव उसके पास ही है।

यह भी पढ़े : ईश्वर के दूसरे स्वरूप डॉक्टर्स को ईश्वरीय धाम माँ फलोदी सेवा सम्मान से किया सम्मानित

पीटीईटी का एग्जाम देने आई थी टोंक
खुशबू के पति रामावतार मीणा द्वारा कोतवाली में दी रिपोर्ट के अनुसार वह 9 जून को उसकी पत्नी खुशबू को पीटीईटी का एग्जाम दिलाने के लिए बाइक से टोंक लाया था। जिसने पानी पीनें के बहाने बाइक रुकवाई और डिपो के बालाजी के तरफ पानी पीनें चली गई और काफी देर तक वापस नहीं आई तो उसने पत्नी को तलाशना शुरू किया था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

ईश्वर के दूसरे स्वरूप डॉक्टर्स को ईश्वरीय धाम माँ फलोदी सेवा सम्मान से किया सम्मानित

उनियारा पुलिस ने 26.88 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, बाईक भी जप्त