टोंक, (चेतन वर्मा)। जिलें के निवाई में अंबेडकर विचार मंच (Ambedkar Thought Forum) के सदस्यों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष कमलेश किराड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के 70-80 साल बाद भी संवैधानिक भारत में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अभी कुछ दिन पहले राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना इलाके में निमझर गांव में प्याऊ पर पानी पीने के कारण जातीय भेदभाव की सोच रखने वाले लोगों ने दलित व्यक्ति के साथ बुरी तरह मारपीट की।
इसी तरह टोंक जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक दलित नाबालिग लड़की से स्कूल जाते समय रास्ते में आए दिन एक युवक द्वारा छेड़छाड़ करने एवं शारीरिक शोषण करने का प्रयास किया। थाना क्षेत्र में चनानी गांव में दलित लड़की को बंधक बनाकर डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की धमकी दी।
ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि दलित वर्ग पर आए दिन इस तरह के अत्याचार बढ़ रहे हैं। जिसमें समाज में आक्रोश व्याप्त है। अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर अंबेडकर विचार मंच ने ज्ञापन सौंपा है।
यह भी पढ़े : सूखा कुंआ ढहने से मलबें में दबे एक मजदूर की मौत, क्रेन की मदद से निकाला शव, दो घायल
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि प्रशासन को पाबंद करें और दलित समाज की महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करें। नहीं तो संपूर्ण समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करने पर मजबूर होगा। ज्ञापन देने वालों में शकंर लाल हाथीवाल, हेमराज वर्मा, बाबूलाल कंवरिया, कैलाश चंद बैरवा, मांगीलाल वर्मा, राकेश वाल्मीकि, सुरेश रैगर, ज्ञानचंद वर्मा, कृष्णकांत हाथीवाल सहित कई लोग मौजूद थे।