in ,

मोदी की हर योजना गांव और गरीब कल्याण को लक्षित करती है- बिरला

बूंदी। लोकसभा चुनाव में कोटा बूंदी से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला (BJP candidate Om Birla) ने कहा कि नरेंद्र मोदी की हर योजना गांव और गरीब कल्याण को लक्षित करती है पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने हर वर्ग के लिए योजनाएं लाकर उनको एक नई ताकत दी है।

मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि बूंदी विधानसभा क्षेत्र के हटीपुरा, कंजर कॉलोनी, मगाल, रामनगर जाटान, गुडानाथावतां, नीम का खेड़ा, उलेड़ा, खूनेटिया, सिंता, गरनारा, करजुना, महेरामपुरा, मंडावरा, भेरूपुरा बरड़, जवाहर नगर, आमली, मालीपुरा, लोइचा, गुवार, गरड़दा, नमाना, साकरदा, सिलोर सहित डेढ़ दर्जन से अधिक गांव में पहुंचकर जनसंपर्क करते हुए आमजन से भाजपा को वोट देकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश में करोड़ों जनधन खाते खुलवाए। यही जनधन खाते देश में भ्रष्टाचार को समाप्त करने का बड़ा हथियार बने। पूर्व विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि बीते 5 साल में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने भाजपा के विधायकों के क्षेत्र के साथ भेदभाव किया आने वाले पांच साल में बिरला के नेतृत्व में हमें एक नया और खुशहाल बूंदी देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े :  बिरला ने कहा- गरीब व्यक्ति को मोदी ने दी नई ताकत, केशवरायपाटन क्षेत्र में BJP प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

जनसंपर्क के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, जिला प्रभारी जुगल किशोर शर्मा, नमाना मंडल अध्यक्ष उदयलाल गुर्जर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नूपुर मालव, एसटी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मीणा, सतनारायण गौतम, रामबाबू शर्मा, निर्मल मालव, संदीप यादव, शिवराज चौधरी, हरि सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

देश से पहले अपने क्षेत्र की भी उपलब्धियां बताए बिरला- गुंजल

करणी सेना के नेता राज शेखावत को अहमदाबाद एयरपोर्ट से लिया हिरासत में, राजपूत समाज में भारी आक्रोश, Video वायरल