in ,

देश से पहले अपने क्षेत्र की भी उपलब्धियां बताए बिरला- गुंजल

केशवरायपाटन विधानसभा क्षैत्र में हुआ गुंजल का स्वागत

बूंदी। कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल (Prahlad Gunjal) ने मंगलवार को केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के गुडली, मांधोराजपुरा, सुनगर, सारसला, बालोद, रोटेदा, आजन्दा, घाट का बराना, देईखेड़ा, मखीदा, बड़ाखेड़ा, बसवाड़ा, पापड़ी, गेंडोली, फोलाई, सहित कई गांव में जनसंपर्क किया। ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए गुंजल ने कहा कि 10 साल सांसद रहे बिरला जी राष्ट्र की बात करने से पहले अपने क्षेत्र की कोई एक उपलब्धि तो बताएं।

उन्होंने कहा कि बिरला जी 5 साल संसद में ताकतवर कुर्सी पर रहे जब वह लोकसभा अध्यक्ष बने तो हाडोती के लोगों ने सपना देख लिया कि एक-एक खेत तक सिंचाई का पानी आएगा, किसानों ने सपना देख लिया कि मेरा वोट इतना ताकतवर हो गया कि अब पूरे 24 घंटे थ्री फेस की बिजली आएगी, नौजवान ने सपना देख लिया कि मेरे शहर में नए-नए उद्योग आएंगे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, हाड़ोती की जनता ने ये अपेक्षा की की अब हाड़ोती के विकास को चार चांद लग जायेंगे पर हाड़ोती की जनता को उपलब्धियों के नाम पर निराशा ही हाथ लगी।

इतनी ताकत में आने के बाद भी हमारा विश्वास हारा, हमारा विश्वास थक गया, हमारा विश्वास टूट गया, अब जिस आदमी को दो-दो बार आशीर्वाद देने के बाद विश्वास को तोड़ा हो, विश्वास की अनदेखी की हो, तो मैं फैसला आप पर छोड़ रहा हूं क्या तीसरी बार वह आपका वोट पाने का हकदार है। आपका बेटा आपसे आशीर्वाद मांग रहा है मुझे विश्वास है कि आपका आशीर्वाद मुझे मिलेगा। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने गुंजल का जगह-जगह साफा पहनाकर,फूलमालाओं से स्वागत किया ।

यह भी पढ़े :  मुझे आशीर्वाद देकर संसद भेजा तो मैं विश्वास दिलाता हूं कि अपने कर्मों की किताब लेकर आऊंगा- गुंजल

इस दौरान केशवरायपाटन विधायक सी एल प्रेमी, पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा, कांग्रेस नेता नरेश मीना, जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, उप जिला प्रमुख बृजमोहन शर्मा, के पाटन प्रधान विजेन्द्र हाड़ा, ज़िला परिषद सदस्य अमृतलाल सहित एक दर्जन से ज्यादा सरपंच व जनप्रतिनिधि शामिल रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

ध्वजारोहण से होगा महावीर जयंती महोत्सव का आगाज,11 दिनों तक चलेंगे कार्यक्रम,फोल्डर का किया विमोचन

मोदी की हर योजना गांव और गरीब कल्याण को लक्षित करती है- बिरला