राजस्थान के उदयपुर में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक चार साल की मासूम को कुत्तों ने नोच- नोच कर मार डाला (Four year old innocent girl was torn to death by dogs) है। राजस्थान में ऐसी घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। एमपी से एक परिवार रमजान के चलते जियारत करने के लिए उदयपुर में ठहरा था, जुमे की नमाज के लिए बेटी को तैयार कर पिता जब नहाने गए तब कुत्तों ने बेटी पर हमला कर दिया कि उसे मार डाला।
घटना राजस्थान के उदयपुर जिले के अंबा माता थाना क्षेत्र की है, जहां पर मस्तान बाबा के पास एक कुत्ते ने 4 साल की मासूम रेशमा पर इस तरह से हमला किया कि उसकी मौत हो गई, परिजन जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
जियारत करने आया था परिवार
पुलिस ने बताया कि एमपी का एक परिवार जिसमें नदीम खान अपनी बेटी रेशमा और बाकी लोगों के साथ रमजान के चलते उदयपुर आए थे और उदयपुर में ही ठहरे हुए थे। पूरा परिवार जियारत करने उदयपुर के मल्ला तलाई स्थित मस्तान बाबा की दरगाह में आए हुए थे और पूरा परिवार भी वही ठहरा हुआ था।
कुत्तों का निशाना बन गई मासूम
पुलिस ने बताया कि सुबह जुमे की नमाज के चलते तैयार होने के लिए नदीम अपनी मासूम बच्ची रेशमा को लेकर सुलभ कॉम्प्लेक्स में गए और बच्ची को नहला कर तैयार कर दिया और उसे सुलभ कंपलेक्स परिसर के पास बैठाकर वह नहाने चले गए। तभी वहां आवारा कुत्तों का एक झुंड आया और मासूम पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नोच दिया। जब बच्ची के तेज-तेज रोने की आवाज पिता नदीम ने सुनी तो वह दौड़कर वहां पहुंचे और कुत्तों को भगाकर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े : राजस्थान में कांग्रेस का प्रचार सुस्त, बीजेपी के बड़े नेताओ की सभा और रैली की लगी झड़ी
लोगों का रो-रोकर बुरा हाल
बच्ची की बेरहमी से मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, अंबा माता थाना पुलिस में मासूम बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। आपको बता दें कि ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी राजस्थान के अन्य शहरों भी आवारा कुत्तों का आतंक कई जगहों पर देखने को मिला है। ये मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं।