टोंक, (बाबू परास्या)। जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन (District Superintendent of Police Sanjeev Nain) ने लोकसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए, साथ ही उनियारा, अलीगढ़, बनेठा थाने, आकस्मिक निरीक्षण (Banetha police station, surprise inspection) कर थाना का जायजा लिया। रविवार शाम पुलिस अधीक्षक संजीव नैन, उनियारा व अलीगढ़ थाने का औचक निरीक्षण करने के बाद थाना बनेठा पहुंचे। जहां पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका सम्मान किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर, मैस, रिकार्ड रुम,महिला/बाल डेस्क, शस्त्रागार व मालखाने का निरीक्षण कर पैडिंग पत्रावलियों की जांच की तथा थाना प्रभारी रामगीलास गुर्जर से क्षेत्र मे अपराध व अपराधियों के सम्बंध मे आवश्यक जानकारी ली। साथ ही पैडिंग पत्रावलियों के शीध्र निस्तारण सहित अपराधों पर अंकुश लगाने, अवैध बजरी व पत्थरों के खनन की रोकथाम के लिए प्रयास कर आम जन को राहत पहुचाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े: पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही, अवैध हथकड शराब बनाने की भट्टियां व 3000 लीटर वाश नष्ट की
अपराध से जुड़ी जानकारी ली गई और थाने के शस्त्रागार, रिकार्ड रूम, महिला/बाल डेस्क का निरीक्षण कर स्टाफ को दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक सालेह मोहम्मद, बनेठा थाना प्रभारी रामगीलास गुर्जर उपस्थित रहे।