अवैध हथियार बैचने वाले आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
टोंक, (शिवराज बारवाल मीना)। जिले के अलीगढ़ थाना पुलिस ने अवैध देसी कट्टे को हाथ में लेकर लहराते हुए बाइक पर स्टंट (Stunt on bike waving illegal country made pistol in hand) दिखाने वाले एक 19 वर्षीय युवक को पकड़ा। जबकि पुलिस ने युवक को अवैध देसी कट्टे देने वाले उसके दोस्त को आर्म एक्ट गिरफ्तार किया (His friend who gave illegal desi pistol arrested under Arm Act) है। साथ ही अवैध हथियार बैचने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।
जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ थाना क्षेत्र के शहादत नगर निवासी एक युवक अभिषेक मीणा पुत्र सीताराम मीणा एक सफेद कलर की टीवीएस बाइक पर देसी कट्टे को हवा में लहराता हुआ स्टंट कर रहा था जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर पुलिस ने युवक अभिषेक मीणा को अलीगढ़ थाने पर लाकर गहनता से पूछताछ की। युवक ने पुलिस को बताया कि अवैध देसी फायर कट्टा सवाई माधोपुर जिले के गांव गंभीरी निवासी उसके दोस्त गोलू मीणा का है। उसने कहा कि मैंने तो केवल अवैध फायर कट्टे के साथ बाइक पर शौकिया तौर पर वीडियो और फोटो शूट किया।
अभिषेक मीणा की निशानदेही पर पुलिस ने अवैध रूप से देसी फायर कट्टा रखने वाले उसके दोस्त मुख्य आरोपी गोलू मीना पुत्र रामप्रसाद मीना 19 वर्ष निवासी ग्राम गंभीरा थाना कोतवाली जिला सवाई माधोपुर को मय अवैध देसी कट्टा के गिरफ्तार किया।
पूछताछ में गोलू मीणा ने बताया कि उसने यह अवैध देसी कट्टा अपने किसी परिचित से 10 हजार रूपये में खरीदा है। अब पुलिस अवैध रूप से हथियार बेचने वाले आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी गोलू मीणा के विरुद्ध आर्म एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। बाईक पर स्टंट दिखाने वाले अभिषेक को धारा 151 में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी टिप्पर की भूमिका से जुड़े बताए जा रहे हैं।
इनका हैं कहना
वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी बताया कि आरोपियों से गहनता के साथ पूछताछ जारी है, अनुसंधान में जो भी आरोपी होगा, नियमानुसार निष्पक्ष व न्याय संगत विधिक कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़े: नकली डीजल- पेट्रोल बनाकर बैचने का भंडाफोड़, 200 ड्रम व टंकियां में 44000 लीटर केमिकल जब्त, 4 पक़डे
अपराधियों में मची खलबली
इधर, आरोपियों की गिरफ्तारी होने पर क्षेत्र के बदमाश किस्म के युवाओं व टीपरों आदि में खलबली मचती नजर आई। जहां आपराधिक गतिविधियों में शामिल युवा व अपराधी भूमिगत होते दिखाई दिए।