राजस्थान के अजमेर मदार रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। हादसे में कई लोग घायल हुए है। साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Sabarmati-Agra Cantt Superfast Express) और मालगाड़ी के बीच अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के पास ये भिड़ंत हुई है।
हादसा इतना भीषण था की साबरमती आगरा केंट सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस के इंजन समेत 4 कोच डिरेल हो गए (4 coaches including engine derailed), यह हादसा रात करीब 1 बजकर 10 मिनट पर मदार स्टेशन के पास तब हुआ जब मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ गई।
इसके बाद ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया लेकिन साबरमती एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से (Sabarmati Express collides with goods train) हो गई, हादसे के वक्त ट्रेन में हजारों की संख्या में यात्री सवार थे। ट्रेन ट्रैक से डिरेल होने के बाद पटरी से काफी दूर पहुंच गई और इलेक्ट्रिक लाइन के लिए लगे खंभे को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे के काफी देर बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

घटना के बाद यात्रियों से बात की तो उन्होंने बताया कि ट्रेन करीब 12ः55 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन से निकली और कुछ किलोमीटर चलने के बाद यह हादसा हुआ है। हादसे के समय ट्रेन में बैठे लोगों को जबरदस्त झटका लगा और सीटों पर सो रहे बच्चे, महिला और बुजुर्ग सीट से नीचे गिर गए। हादसे के बाद रेल अधिकारियों के देर से घटनास्थल पर पहुंचने पर यात्रियों ने नाराजगी भी जताई।
हादसे के बाद यात्री पैदल ही शहर की और रवाना हो गए, इसके बाद जो यात्री ट्रेन के पास मौजूद थे उन्हें करीब 3ः16 बजे ट्रेन के सुरक्षित कोच में बिठा कर अजमेर जंक्शन के लिए रवाना किया गया।
मौके पर पहुंचे अधिकारी ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। ट्रैक को क्लियर कराने का काम किया जा रहा है। एडीआरएम बलदेव राम ने बताया की शुरुआती जांच से पता चला है कि एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेनों के आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए अजमेर स्टेशन भेजा गया है।

हादसे के बाद इस रूट पर 6 ट्रेनें रद्द की गई हैं और दो का रूट बदला गया है। अजमेर के मदार में होम सिग्नल के पास सुपरफास्ट साबरमती एक्सप्रेस रविवार रात डिरेल हो गई थी, जिसके कारण इंजन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए। रेलवे ने अजमेर जंक्शन पर हेल्पलाइन नंबर 0145-2429642 जारी कर हेल्प डेस्क बनाया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे, कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि ट्रैक रेस्टोरेशन का काम किया जा रहा है। डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है।
रेल यातायात प्रभावित
गाड़ी संख्या 12548, साबरमती-आगरा कैंट डिरेल होने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
18 मार्च को रद्द की गई ट्रेनें
यह भी पढ़े: पूर्व मंत्री महेश जोशी को नोटिस, आज पूछताछ के लिए ED मुख्यालय बुलाया, जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़ा मामला
- गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला
- गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट
- गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी
- गाड़ी संख्या 09639, अजमेर-रेवाड़ी
- गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़